ETV Bharat / state

नेशनल हाईवे पर गहरी खाई में गिरी कार, दो भाइयों की मौके पर मौत, दो घायल - muni ki reti rishikesh

नेशनल हाईवे-58 पर सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल 108 वाहन की मदद से एम्स ऋषिकेश भेजा. वाहन करीब 200 फीट गहरी खाई में गिरने से ये हादसा हुआ.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 12:23 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 12:29 PM IST

श्रीनगर: नेशनल हाईवे-58 पर एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. बताया जा रहा है कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए ऋषिकेश एम्स भेजा गया है. वहीं कार गिरते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुटे रहे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से अस्पताल भेजा.

गौर हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर एक वाहन हादसे का शिकार हो गया. हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक महिला और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. मुनि की रेती अंतर्गत गूलर से एक किमी आगे पावकी देवी की तरफ कार संख्या UK07BG4377 अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी.
पढ़ें-रुड़की में अज्ञात वाहन फैक्ट्री कर्मी को टक्कर मारकर फरार, बाइक सवार की गई जान

इस कार में चार लोग सवार थे. हादसे में दो भाइयों विकास सिंह पुत्र सूरत सिंह निवासी गूलर पट्टी दोगी, अमित चौहान पुत्र सूरत की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि हादसे में मीनाक्षी पुत्री धनवीर, गिरधारी सिंह पुत्र नानक घायल हो गए. मुनि की रेती में तैनात एसएसआई राजेश बिष्ट ने बताया कि घटना में दो लोगों मौत हुई है, जबकि 2 लोग घायल हो हुए हैं. जिन्हें 108 की मदद से इलाज के लिए एम्स भेजा गया है.

बता दें कि पर्वतीय अंचलों में सड़क हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है. पुलिस-प्रशासन के अभियान के बाद भी कई लोग सड़क हादसे में जान गंवा रहे हैं.

श्रीनगर: नेशनल हाईवे-58 पर एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. बताया जा रहा है कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए ऋषिकेश एम्स भेजा गया है. वहीं कार गिरते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुटे रहे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से अस्पताल भेजा.

गौर हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर एक वाहन हादसे का शिकार हो गया. हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक महिला और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. मुनि की रेती अंतर्गत गूलर से एक किमी आगे पावकी देवी की तरफ कार संख्या UK07BG4377 अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी.
पढ़ें-रुड़की में अज्ञात वाहन फैक्ट्री कर्मी को टक्कर मारकर फरार, बाइक सवार की गई जान

इस कार में चार लोग सवार थे. हादसे में दो भाइयों विकास सिंह पुत्र सूरत सिंह निवासी गूलर पट्टी दोगी, अमित चौहान पुत्र सूरत की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि हादसे में मीनाक्षी पुत्री धनवीर, गिरधारी सिंह पुत्र नानक घायल हो गए. मुनि की रेती में तैनात एसएसआई राजेश बिष्ट ने बताया कि घटना में दो लोगों मौत हुई है, जबकि 2 लोग घायल हो हुए हैं. जिन्हें 108 की मदद से इलाज के लिए एम्स भेजा गया है.

बता दें कि पर्वतीय अंचलों में सड़क हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है. पुलिस-प्रशासन के अभियान के बाद भी कई लोग सड़क हादसे में जान गंवा रहे हैं.

Last Updated : Apr 24, 2023, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.