कोटद्वार: एकेश्वर ब्लॉक में देर रात एक कार गहरी खाई में गिर गई है. इस हादसे में चार लोग घायल गए थे. जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई थी.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात संगलाकोटी के पास तेज रफ्तार कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर खाई थी. जिसकी सूचना राजस्व पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम राहत और बजाव कार्य के लिए घटना स्थल पहुंचे. अंधेरा अधिक होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि, काफी मुश्किलों के बाद चारों लोगों को खाई से बाहर निकाला गया.
पढ़ें- CORONA: वनभूलपुरा में 4 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग
पुलिस ने बताया कि सभी छिटक्वाली से बड़ेथ गांव की ओर जा रहे थे. बड़ेथ गांव के पास कच्ची सड़क है, जहां पर ड्राइवर का कार से नियत्रंण खो गया और कार गहरी खाई में गिर गई. चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान तीन की लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक की स्थित गंभीर बनी हुई है. घायल का नाम संदीप कुमार पुत्र बलवीर सिहं बड़ेथ गांव है, जबकि जिन लोगों की मौत हुई है उनके नाम मनोज कुमार पुत्र बलवीर सिंह उम्र 40 सल्ड गांव, कैलाश चंद्र पुत्र भगत राम बड़ेथ और मेला राम पुत्र भगत राम उम्र 42 निवासी सल्ड गांव हैं.