ETV Bharat / state

ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर कार हादसे में एक की मौत और दो घायल, लैंसडाउन में खाई में गिरी बोलेरो, 6 घायल - Car accident on Rishikesh Badrinath highway

ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई.जबकि हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 12:07 PM IST

Updated : Dec 11, 2022, 12:50 PM IST

श्रीनगर: ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे (Rishikesh Badrinath Highway) पर सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई.जबकि हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें देवप्रयाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Devprayag Community Health Center) में भर्ती किया गया है. दुर्घटना का कारण नींद की झपकी आना बताया जा रहा है.

गौर हो कि ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे-58 पर देवप्रयाग से 15 किमी आगे श्रीनगर की ओर मूल्यागांव (Srinagar Valuegaon) के पास कार नंबर UK17Q-3907 अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई. हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. जबकि हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें देवप्रयाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है. दुर्घटना का कारण नींद की झपकी आना बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कार में तीन लोग सवार थे.
पढ़ें-हरिद्वार के बहादराबाद में सड़क हादसा, आपस में टकराई दो कारें, आधा दर्जन लोग घायल

हादसे में दिनेश प्रसाद (56) पुत्र स्वं मुरलीधर, ग्राम शिवानन्दी गोलपीर, रुद्रप्रयाग की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि हादसे में गोविंद प्रसाद गहरोला पुत्र भगवती प्रसाद, रोशनी देवी पत्नी दिनेश, गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सभी लोग ऋषिकेश से सामान लेकर श्रीनगर की ओर आ रहे थे, तभी ये हादसा घटित हुआ. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

लैंसडाउन में खाई में गिरी बोलेरो: एक बोलेरो वाहन लैंसडाउन के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में 6 लोग घायल हो गए. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला और घायलों को 108 की मदद से कोटद्वार हॉस्पिटल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि बोलेरो वाहन देवीखाल के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. वाहन दिल्ली से पाबौ जा रहा था तभी देवीखाल के समीप हादसे का शिकार हो गया.

हादसे में घायलों का नाम

1- सते सिंह पुत्र स्व. कुंवर सिंह (चालक), निवासी-खोलिधार, पोस्ट ऑफिस चपलोड़ी, जनपद पौड़ी गढ़वाल (उम्र-26 वर्ष).

2- पंकज सिंह पुत्र भान सिंह, निवासी उपरोक्त (उम्र-22 वर्ष).

3- करण सिंह पुत्र बचन सिंह, निवासी उपरोक्त (उम्र-52 वर्ष).

4- राजेश्वरी नेगी पत्नी सुरेंद्र सिंह नेगी, निवासी-चौरासी नौठा, जनपद पौड़ी गढ़वाल (उम्र-55 वर्ष).

5- सुरेंद्र सिंह पुत्र स्व. प्रेम सिंह, निवासी उपरोक्त (उम्र-60 वर्ष).

6- सुरेंद्र सिंह नेगी, पुत्र नामालूम, निवासी उपरोक्त (उम्र-55 वर्ष).

श्रीनगर: ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे (Rishikesh Badrinath Highway) पर सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई.जबकि हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें देवप्रयाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Devprayag Community Health Center) में भर्ती किया गया है. दुर्घटना का कारण नींद की झपकी आना बताया जा रहा है.

गौर हो कि ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे-58 पर देवप्रयाग से 15 किमी आगे श्रीनगर की ओर मूल्यागांव (Srinagar Valuegaon) के पास कार नंबर UK17Q-3907 अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई. हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. जबकि हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें देवप्रयाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है. दुर्घटना का कारण नींद की झपकी आना बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कार में तीन लोग सवार थे.
पढ़ें-हरिद्वार के बहादराबाद में सड़क हादसा, आपस में टकराई दो कारें, आधा दर्जन लोग घायल

हादसे में दिनेश प्रसाद (56) पुत्र स्वं मुरलीधर, ग्राम शिवानन्दी गोलपीर, रुद्रप्रयाग की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि हादसे में गोविंद प्रसाद गहरोला पुत्र भगवती प्रसाद, रोशनी देवी पत्नी दिनेश, गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सभी लोग ऋषिकेश से सामान लेकर श्रीनगर की ओर आ रहे थे, तभी ये हादसा घटित हुआ. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

लैंसडाउन में खाई में गिरी बोलेरो: एक बोलेरो वाहन लैंसडाउन के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में 6 लोग घायल हो गए. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला और घायलों को 108 की मदद से कोटद्वार हॉस्पिटल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि बोलेरो वाहन देवीखाल के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. वाहन दिल्ली से पाबौ जा रहा था तभी देवीखाल के समीप हादसे का शिकार हो गया.

हादसे में घायलों का नाम

1- सते सिंह पुत्र स्व. कुंवर सिंह (चालक), निवासी-खोलिधार, पोस्ट ऑफिस चपलोड़ी, जनपद पौड़ी गढ़वाल (उम्र-26 वर्ष).

2- पंकज सिंह पुत्र भान सिंह, निवासी उपरोक्त (उम्र-22 वर्ष).

3- करण सिंह पुत्र बचन सिंह, निवासी उपरोक्त (उम्र-52 वर्ष).

4- राजेश्वरी नेगी पत्नी सुरेंद्र सिंह नेगी, निवासी-चौरासी नौठा, जनपद पौड़ी गढ़वाल (उम्र-55 वर्ष).

5- सुरेंद्र सिंह पुत्र स्व. प्रेम सिंह, निवासी उपरोक्त (उम्र-60 वर्ष).

6- सुरेंद्र सिंह नेगी, पुत्र नामालूम, निवासी उपरोक्त (उम्र-55 वर्ष).

Last Updated : Dec 11, 2022, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.