कोटद्वार: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (cabinet minister satpal maharaj) ने द्वारीखाल ब्लॉक मुख्यालय में 1 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बने नवनिर्मित सभागार भवन का लोकार्पण किया. इस अवसर क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) के नेतृत्व में प्रदेश लगातार विकास पथ पर अग्रसर है.
कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज ने कहा कि क्षेत्र का विकास हमेशा से उनकी पहली प्राथमिकता रही है. उसी के अनुरूप चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में एक के बाद एक विकास कार्यों को किए जा रहे हैं. इस समय कई विकास योजनाओं पर कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि द्वारीखाल विकासखंड के अंतर्गत बरसूड़ी से भिलड़गांव 5 किलोमीटर, भलगांव-सुरालगांव 5 किलोमीटर मोटर मार्ग के प्रथम चरण और पीएमजीएसवाई के द्वारा बनाए जाने वाले 7 किलोमीटर लंबे द्वारीखाल बरसूड़ी मोटर मार्ग निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा.
महाराज ने विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि पोखरी-चमोलीगांव मोटर मार्ग का 2 किमी का विस्तार किया गया है. इसके लिए 1 करोड़ 10 लाख रुपए स्वीकृत कराए गए हैं. इसके अलावा 3 किमी लंबे वाघाट-नैणी-सिल्डी मोटर मार्ग के प्रथम चरण के कार्य के लिए 21 लाख 63 हजार की धनराशि भी स्वीकृत कराई गई है. पीएमजीएसवाई के द्वारा बनाए जाने वाले 7 किलोमीटर लंबे द्वारीखाल-बरसूड़ी मोटर मार्ग स्टेज-2 जिस पर कि 2 करोड़ 80 लाख 55 हजार रुपये व्यय होने हैं, उसकी स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है.
पढ़ें: मंत्री गणेश जोशी पर भड़कीं शहीद की पत्नी, बोलीं- जब हुआ था अत्याचार, तब कहां थी सरकार?
चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने बताया कि भैरवगढ़ी पंपिंग पेयजल योजना के पंपिंग प्लांट, विद्युत यांत्रिक कार्य, हाउस पंपिंग, स्रोत कार्य ट्रीटमेंट के लिए 3 करोड़ रुपये से भी अधिक की धनराशि स्वीकृत की गई है. इसके अलावा द्वारीखाल विकासखंड में आंगनबाड़ी भवनों के लिए 14 लाख 50 हजार धनराशि स्वीकृत की गई है. जबकि जिला योजना के अंतर्गत नोएडा मोटर मार्ग से बड़ेल तक के लिए 20 लाख धनराशि स्वीकृत कराई गई है.
पढ़ें: दिल्ली में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले सीएम धामी, विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा
ब्लॉक मुख्यालय सभागार भवन के लोकार्पण समारोह में द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा, जेष्ठ उप प्रमुख नीलम नैथानी, विकास खंड अधिकारी रविंद्र रावत, आतिया परवेज, द्वारीखाल मंडल अध्यक्ष अर्जुन कंडारी, सतपुली मंडल अध्यक्ष बृजमोहन रावत और वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता वेद प्रकाश वर्मा सहित अनेक अधिकारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, महिला मंगल दल व आशा कार्यकत्री दल आदि मौजूद थे.