पौड़ी: प्रदेश के पर्यटन मंत्री व चौबट्टाखाल से विधायक सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया. जहां उन्होंने मोटरमार्ग सहित 70 मीटर स्पान स्टील ट्रस मोटर पुल का शिलान्यास किया. इस दौरान क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोटर पुल के बनने से कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी.
पढ़ें- ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर सीएम त्रिवेंद्र की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये दिशा-निर्देश
दरअसल, लोगों को पहले पौड़ी से रिखणीखाल लैंसडाउन होते हुए जाना पड़ता था, लेकिन इस पुल के निर्माण के बाद दूरी कम होने से सभी लोगों को सहूलियत होगी. वहीं शिलान्यास के दौरान सतपाल महाराज ने क्षेत्र की विद्युत समस्या के निदान के लिए मल्ला बदरपुर में अप्रैल तक अलग से फीडर बनकर तैयार हो जाने की बात भी कही.
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने क्षेत्र में सड़कों की खस्ताहालत पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सतपुली, दुधारखाल मोटर मार्ग सहित अन्य मार्ग को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए. इस दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों की ओर से उनके समक्ष विभिन्न समस्याओं को रखा गया, जिनका मौके पर निस्तारण किया गया. साथ ही उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जल समस्या के निदान के लिए निर्देशित किया.