कोटद्वार: लॉकडाउन के बीच कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत 27 मई बुधवार को उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के द्वारा प्रदेश में रजिस्टर्ड श्रमिकों को राहत कीट देने के कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.
मंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम कोटद्वार से शुभारंभ करने जा रहा हूं और पूरे प्रदेश में रजिस्टर श्रमिकों को यह राहत कीट बांटी जाएगी. श्रम विभाग के अनुसार, बोर्ड में 3,02600 श्रमिक पंजीकृत हैं.
यह भी पढे़ं-प्रवासियों को पेंट की बाल्टी में बांटी गई चाय, खाने के नाम पर सिर्फ एक पैकेट बिस्किट
इनमें से हजारों की संख्या में लोग प्रदेश से बाहर जा चुके हैं. श्रम विभाग ने तय किया है कि मोबाइल नंबर व अन्य संपर्क के माध्यम से जिन श्रमिकों तक पहुंच बन पाएगी, उन्हें राशन उपलब्ध कराया जाएगा.