ETV Bharat / state

2025 तक देश के अग्रणी राज्यों में शुमार होगा उत्तराखंड: धन सिंह - शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री

उत्तराखंड को साल 2025 तक देश के अग्रिम राज्यों में सुमार करने के लिए धामी सरकार पूरी कौशिश में जुटी हुई है. यहीं कारण है कि सरकार के सभी जिलों में जाकर योजनाओं की समीक्षा कर रहे है और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे है. पौड़ी पहुंचे शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने भी 2025 के रोड मैप की जानकारी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 8:38 PM IST

पौड़ी: शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड को साल 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल किये जाने की रूपरेखा तैयार की रही है. इसके लिए उन्होंने सभी विभागों को विकास कार्यों के सापेक्ष कार्य करने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि 2023-24 और 2025 तक राज्य में शत प्रतिशत शिक्षा का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा. साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य को टीबी, एनीमिया जैसी बीमारियों से भी शत प्रतिशत मुक्त किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस मौके पर उन्होंने विभिन्न विभागों के अधीन तय किये गये लक्ष्यों को हासिल करने के लिए अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सरकार के इस लक्ष्य को साझा किया.
पढ़ें- मुनस्यारी महोत्सव का CM धामी ने किया शुभारंभ, बताया 'सार संसार एक मुनस्यार' का अर्थ

स्वास्थ्य केंद्रों में लगेंगे ऑनलाइन उपस्थिति: काबिना मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग को जनपद में प्रत्येक नागरिक की हेल्थ आईडी बनाने, हर ब्लॉक में चिकित्सकों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने, चिकित्सकों की सक्रियता एवं उपस्थिति नियमित करने के लिए अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य केंद्रों में बायोमेट्रिक प्रणाली और ऑनलाइन निगरानी व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए.

आशाओं को मिलेगा टैबलेट: उन्होंने वर्ष 2024-25 तक जनपद को टीबी मुक्त, एनिमिया मुक्त, एड्स की बीमारी से मुक्त, 1 लाख लोगों के आंख के ऑपरेशन का लक्ष्य पूर्ण करने, शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव करवाने को कहा. उन्होंने सरकार की ओर से दी जा रही निशुल्क सेवाओं की जानकारी आम लोगों तक अधिक से अधिक पहुंचाने के निर्देश दिए. आशा व स्वास्थ्य कार्यकत्रियों के कार्यो को और आसान बनाया जाएगा. इसके लिए उन्हें टैबलेट उपलब्ध कराये जाएंगे.
पढ़ें- 'दो मित्रों की वार्ता को तूल देना उचित नहीं', नेपाल की तरफ से हुए पथराव पर बोले अजय भट्ट

स्कूल की मूलभूत सुविधाओं की मांगी जानकारी: काबिना मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अगले 10 दिवस के भीतर सभी विद्यालयों में दिव्यांग फ्रेंडली वातावरण की उपलब्धता की रिपोर्ट तलब की है. इसके लिए शिक्षा मंत्री ने स्कूल के बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय तैयार करने को कहा. साथ ही स्कूल में पेयजल, विद्युत व्यवस्था व फर्नीचर आदि से संबंधित सुविधाओं के संबंध में जानकारी देनी होगी. उप शिक्षा अधिकारियों को यह जानकारी एक निर्धारित प्रारूप पर अगले 10 दिनों के भीतर मुहैया करवानी होगी.

श्रीनगर में होगा लेक महोत्सव: काबिना मंत्री डॉ धन सिंह ने कहा कि श्रीनगर में धारी देवी मंदिर के पास लेक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. अगले साल मार्च माह में इस महोत्सव का आयोजन किया जाना है. साथ ही अप्रैल माह श्रीनगर से देवप्रयाग तक रिवर-राफ्टिंग का आयोजन भी किया जाएगा. उन्होंने पर्यटन विभाग को अभी से तैयारी करने के निर्देश दिये.

पौड़ी: शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड को साल 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल किये जाने की रूपरेखा तैयार की रही है. इसके लिए उन्होंने सभी विभागों को विकास कार्यों के सापेक्ष कार्य करने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि 2023-24 और 2025 तक राज्य में शत प्रतिशत शिक्षा का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा. साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य को टीबी, एनीमिया जैसी बीमारियों से भी शत प्रतिशत मुक्त किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस मौके पर उन्होंने विभिन्न विभागों के अधीन तय किये गये लक्ष्यों को हासिल करने के लिए अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सरकार के इस लक्ष्य को साझा किया.
पढ़ें- मुनस्यारी महोत्सव का CM धामी ने किया शुभारंभ, बताया 'सार संसार एक मुनस्यार' का अर्थ

स्वास्थ्य केंद्रों में लगेंगे ऑनलाइन उपस्थिति: काबिना मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग को जनपद में प्रत्येक नागरिक की हेल्थ आईडी बनाने, हर ब्लॉक में चिकित्सकों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने, चिकित्सकों की सक्रियता एवं उपस्थिति नियमित करने के लिए अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य केंद्रों में बायोमेट्रिक प्रणाली और ऑनलाइन निगरानी व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए.

आशाओं को मिलेगा टैबलेट: उन्होंने वर्ष 2024-25 तक जनपद को टीबी मुक्त, एनिमिया मुक्त, एड्स की बीमारी से मुक्त, 1 लाख लोगों के आंख के ऑपरेशन का लक्ष्य पूर्ण करने, शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव करवाने को कहा. उन्होंने सरकार की ओर से दी जा रही निशुल्क सेवाओं की जानकारी आम लोगों तक अधिक से अधिक पहुंचाने के निर्देश दिए. आशा व स्वास्थ्य कार्यकत्रियों के कार्यो को और आसान बनाया जाएगा. इसके लिए उन्हें टैबलेट उपलब्ध कराये जाएंगे.
पढ़ें- 'दो मित्रों की वार्ता को तूल देना उचित नहीं', नेपाल की तरफ से हुए पथराव पर बोले अजय भट्ट

स्कूल की मूलभूत सुविधाओं की मांगी जानकारी: काबिना मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अगले 10 दिवस के भीतर सभी विद्यालयों में दिव्यांग फ्रेंडली वातावरण की उपलब्धता की रिपोर्ट तलब की है. इसके लिए शिक्षा मंत्री ने स्कूल के बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय तैयार करने को कहा. साथ ही स्कूल में पेयजल, विद्युत व्यवस्था व फर्नीचर आदि से संबंधित सुविधाओं के संबंध में जानकारी देनी होगी. उप शिक्षा अधिकारियों को यह जानकारी एक निर्धारित प्रारूप पर अगले 10 दिनों के भीतर मुहैया करवानी होगी.

श्रीनगर में होगा लेक महोत्सव: काबिना मंत्री डॉ धन सिंह ने कहा कि श्रीनगर में धारी देवी मंदिर के पास लेक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. अगले साल मार्च माह में इस महोत्सव का आयोजन किया जाना है. साथ ही अप्रैल माह श्रीनगर से देवप्रयाग तक रिवर-राफ्टिंग का आयोजन भी किया जाएगा. उन्होंने पर्यटन विभाग को अभी से तैयारी करने के निर्देश दिये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.