ETV Bharat / state

धन सिंह रावत बोले- श्रीनगर नगर पालिका में वित्तीय अनियमितता की होगी जांच - Investigation of financial irregularities in Srinagar Municipality

श्रीनगर नगर पालिका में वित्तीय अनियमितता की जांच होगी. कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा 10 सभासदों ने पालिका में भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं.

cabinet-minister-dhan-singh-rawat-said-that-financial-irregularities-will-be-investigated-in-srinagar-municipality
श्रीनगर नगर पालिका में वित्तीय अनियमितता की होगी जांच
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 3:39 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 4:43 PM IST

श्रीनगर: बीते दिनों राज्य सरकार ने श्रीनगर को नगर निगम बनाने की घोषणा की थी. जिसके बाद से ही इसे लेकर जुबानी जंग हो रही है. कुछ दिनों पहले नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने कैबिनट मंत्री धन सिंह रावत पर नगर पालिका के बजट को रोकने का आरोप लगाया था. अब इसके जवाब में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने पलटवार किया है.

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने ईटीवी भारत से खास बात करते हुए कहा कि पूरे प्रेदश में सबसे ज्यादा बजट श्रीनगर नगर पालिका को दिया गया है. उन्होंने कहा श्रीनगर नगरपालिका के 10 सभासद उन्हें मिले थे. उन्होंने पालिका में भ्रष्टाचार की शिकायत उनसे की है. जिसे देखते हुए वे नगर पालिका में हुए भ्रष्टाचार की जांच करवायेंगे.

श्रीनगर नगर पालिका में वित्तीय अनियमितता की होगी जांच

पढ़ें-श्रीनगर नगर पालिका को नगर निगम बनाना जरूरत या राजनीति?

बता दें कुछ दिन पहले नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये धन सिंह रावत पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि सरकार के एक कैबिनेट मंत्री नगर में कांग्रेस की अध्यक्ष को नहीं रखना चाहते. इसी कारण वे नगर पालिका को भंग कर नगर निगम बना रहे हैं. साथ में ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया था कि धन सिंह रावत नगर पालिका श्रीनगर का बजट काट रहे हैं. जिससे नगर में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं.

पढ़ें- अच्छी खबर: धामी कैबिनेट ने नजूल भूमि के हजारों पट्टाधारकों को दी बड़ी राहत

जिसका जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा वे नगर के विकास के लिए नगर पालिका को नगर निगम में तब्दील करना चाह रहे हैं. जिससे श्रीनगर के लोगों सहित नगर का विकास हो सकेगा. उन्होंने कहा श्रीनगर में राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थान हैं, मेडिकल कॉलेज है, श्रीनगर चार धाम यात्रा का भी केंद्र बिंदु है. ऐसे में नगर की डिमांड है कि श्रीनगर को नगर निगम में तब्दील किया जाये, जो भाजपा सरकार कर रही है.

श्रीनगर: बीते दिनों राज्य सरकार ने श्रीनगर को नगर निगम बनाने की घोषणा की थी. जिसके बाद से ही इसे लेकर जुबानी जंग हो रही है. कुछ दिनों पहले नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने कैबिनट मंत्री धन सिंह रावत पर नगर पालिका के बजट को रोकने का आरोप लगाया था. अब इसके जवाब में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने पलटवार किया है.

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने ईटीवी भारत से खास बात करते हुए कहा कि पूरे प्रेदश में सबसे ज्यादा बजट श्रीनगर नगर पालिका को दिया गया है. उन्होंने कहा श्रीनगर नगरपालिका के 10 सभासद उन्हें मिले थे. उन्होंने पालिका में भ्रष्टाचार की शिकायत उनसे की है. जिसे देखते हुए वे नगर पालिका में हुए भ्रष्टाचार की जांच करवायेंगे.

श्रीनगर नगर पालिका में वित्तीय अनियमितता की होगी जांच

पढ़ें-श्रीनगर नगर पालिका को नगर निगम बनाना जरूरत या राजनीति?

बता दें कुछ दिन पहले नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये धन सिंह रावत पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि सरकार के एक कैबिनेट मंत्री नगर में कांग्रेस की अध्यक्ष को नहीं रखना चाहते. इसी कारण वे नगर पालिका को भंग कर नगर निगम बना रहे हैं. साथ में ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया था कि धन सिंह रावत नगर पालिका श्रीनगर का बजट काट रहे हैं. जिससे नगर में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं.

पढ़ें- अच्छी खबर: धामी कैबिनेट ने नजूल भूमि के हजारों पट्टाधारकों को दी बड़ी राहत

जिसका जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा वे नगर के विकास के लिए नगर पालिका को नगर निगम में तब्दील करना चाह रहे हैं. जिससे श्रीनगर के लोगों सहित नगर का विकास हो सकेगा. उन्होंने कहा श्रीनगर में राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थान हैं, मेडिकल कॉलेज है, श्रीनगर चार धाम यात्रा का भी केंद्र बिंदु है. ऐसे में नगर की डिमांड है कि श्रीनगर को नगर निगम में तब्दील किया जाये, जो भाजपा सरकार कर रही है.

Last Updated : Oct 2, 2021, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.