श्रीनगर: चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड़ को 2024 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों से भी डिजिटल हेल्थ आईडी बनाने को कहा. इस कार्ड में व्यक्ति की स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारियां उपलब्ध रहेंगी. साथ ही आभा कार्ड से ऑनलाइन इलाज, टेलीमेडिसिन, पर्सनल डॉक्टर, ई-फार्मेसी जैसी सुविधाएं मिलेंगी. डॉ. रावत ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा की स्वच्छता के लिए सभी को आगे आना होगा.
प्रदेश होगा ड्रग फ्री: गढ़वाल विश्वविद्यालय में नमामि गंगे के तहत एक कार्यशाला आयोजित की जायेगी. उत्तराखंड़ को 2025 में प्रवेश करने पर प्रदेश को ड्रग फ्री बनाया जायेगा. जिसमें 5 लाख बच्चों को शपथ दिलाई जाएगी. बीते दिन नगर निगम सभागार में श्रीनगर के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेते हुए स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि नगर क्षेत्र के प्रत्येक वार्डों में पार्क, जिम और संगीत पार्क बनाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि विल्वकेदार से धारी देवी तक सीवर लाइन और पार्क बनाये जायेंगे. उन्होंने अधिकारियों को जल्द सर्वें कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: आयुर्वेदिक एवं पशु चिकित्सा सेमिनार में शामिल हुए CM धामी, G20 बैठक को लेकर जताया PM का आभार
खादी उद्योग विकसित किया जाएगा: डॉ. रावत ने कहा कि अन्य शहरों के तर्ज पर श्रीनगर में भी 100 फीट का तिरंगा झंझा लहराया जायेगा. खादी उद्योग को विकसित करने के लिए 20 करोड़ रुपये प्रदान किए जायेंगे. जिसमें 200 महिलाओं को रोजगार दिया जायेगा. उन्होंने अधिकारियों से इसके लिए स्थान चयनित करने के निर्देश दिए हैं. कहा कि श्रीनगर नगर निगम कार्यालय का कायाकल्प किया जाएगा और नगर क्षेत्र में लोकल सवारियों को परेशानी न हो इसके लिए आउटसोर्स के माध्यम से सिटी बस संचालन किया जायेगा. कहा कि श्रीनगर में ई-रिक्शा का ट्रायल भी किया जायेगा. डॉ. रावत ने आगे कहा कि श्रीनगर में लेक फेस्टिवल कराने की योजना है. जिसके लिए जल्द योजना तैयार कर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.