श्रीनगर: कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत आज श्रीनगर पहुंचे. धन सिंह रावत ने उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल से रेस्क्यू किये गये मजदूरों के सकुशल बाहर निकलने के मौके पर कमलेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान धन सिंह रावत ने कमलेश्वर मंदिर में हवन भी किया. धन सिंह रावत ने कहा प्रदेश में बन रही सभी टनल्स का सेफ्टी ऑडिट होगा. इसके लिए राज्य सरकार ने अपनी एसओपी जारी कर दी है. जिसके बाद अब सभी टनल्स का सेफ्टी ऑडिट होगा.
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज श्रीनगर विकास कार्योंं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी की. जिसमें उन्होंने विकासकार्यों की समीक्षा की. कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने समीक्षा बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारियों से श्रीनगर में बन रहे पुलिस आवासीय भवनों के कार्यों की जानकारी भी ली. साथ ही अधिकारियों को श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र के सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुछ और सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए स्थान चयन कर संख्या बताने के लिए कहा.
धन सिंह रावत ने उपजिलाधिकारी श्रीनगर को निर्देश करते हुए कहा गोला बाजार श्रीनगर की शान है. उसके स्वरूप को और अच्छा बनाने हेतु नक्शा बनाया जाये. जिससे कार्य को शीघ्र ही प्रारंभ किया जा सके. 2024 के बैंकुठ चतुर्दशी मेले में स्कूल की झाकियां आदि कार्यों को सही तरीके से सम्पन्न किया जा सके. धन सिंह रावत ने श्रीनगर में बन रहे बस स्टेशन के कार्य की जानकारी भी ली.
पढे़ं- श्रमिक पुष्कर सिंह ऐरी की मां से CM धामी ने फोन पर की बात, कहा राज्य सरकार ने निभाया अपना वचन
धन सिंह रावत ने कहा आने वाले समय में आवास विकास के मैदान को और अच्छा बनाया जायेगा. उन्होंने उपजिलाधिकारी को गंगा म्यूजियम बनाने एवं पत्रकार भवन बनाने के लिए जमीन तलाशने के निर्देश दिये. उन्होंने उपजिला संयुक्त चिकित्सालय के बनने जा रहे डॉ. आवास वाली भूमि पर पार्किंग बनाने की बात भी कही. धन सिंह रावत ने उपजिलाधिकारी श्रीनगर एवं नगर आयुक्त से नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत बनाये जाने वाले द्वार , जिम , बारातघर एवं श्रीनगर के पौड़ी चुंगी के दृश्य को भी बदलने हेतु डिजायन तैयार करने के लिए कहा.