ETV Bharat / state

इन योजनाओं का धन सिंह रावत ने किया शिलान्यास, पौड़ी पालिका क्षेत्र में समस्याओं का अंबार - महा जनसंपर्क अभियान

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने महा जनसंपर्क अभियान के तहत पाबौ मंडल में टिफिन बैठक, पत्रक वितरण और पदयात्रा आदि कार्यक्रमों में शामिल होकर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया. इसके अलावा मंत्री रावत ने कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया. वहीं, पौड़ी नगर पालिका में आयोजित कार्यशाला में लोगों ने नगर की कई समस्याएं सामने रखी.

Cabinet Minister Dhan Singh Rawat
पाबौ मंडल में टिफिन बैठक
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 12:23 PM IST

पौड़ीः कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने अपने चार दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत श्रीनगर के आंतरिक ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना. साथ ही पाबौ बाजार में बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से आयोजित पदयात्रा कार्यक्रम में शिरकत की. साथ ही टिफिन बैठक में पहुंचे. जहां उन्होंने टिफिन बैठक के उद्देश्य और उसके दूरगामी परिणामों पर रोशनी डाली. वहीं, मंत्री रावत ने कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.

Dhan Singh Rawat
महा जनसंपर्क अभियान के तहत धन सिंह रावत ने सुनीं लोगों की समस्याएं

इन योजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पणः काबीना मंत्री धन सिंह रावत ने चमलोड़ी फलद्वाडी मोटर मार्ग के डामरीकरण का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मोटर मार्ग का डामरीकरण कार्य शुरू होगा. जिसके लिए उन्होंने 2 करोड़ 8 लाख 48 हजार की बजट स्वीकृत की है. इसके अलावा उन्होंने राजकीय जूनियर हाई स्कूल फलद्वाडी के भवन के लिए 42 लाख 26 हजार की लागत से मरम्मत एवं कक्षों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया.

वहीं, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मणकोली के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया. उन्होंने बताया कि इस नवनिर्मित भवन के निर्माण के लिए उन्होंने 21 लाख 36 हजार रुपए स्वीकृत करवाए थे. इसी प्रकार सभी जगहों पर स्कूलों के मूलभूत ढांचों का कायाकल्प किया जाएगा. जिससे सभी को शिक्षा के लिए बेहतर भवन उपलब्ध हो सकेगी. उन्होंने ये भी कहा कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बारिश जारी, राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचकर सीएम धामी ने की समीक्षा

पौड़ी नगर पालिका क्षेत्र में समस्याओं का अंबारः पौड़ी नगर पालिका क्षेत्र में आज भी समस्याएं जस की तस हैं. पालिका क्षेत्र में पेयजल के बेतरतीब फैले नलों पर लोगों के कहने को बाद भी समाधान नहीं हो पाया है. नगर की हालत ये है कि कोई भी अधिकारी समस्याओं के समाधान पर कोई कदम नहीं उठा रहा है. यह बात पौड़ी नगर पालिका में आयोजित कार्यशाला के दौरान लोगों ने कही.

Dhan Singh Rawat
पौड़ी नगर पालिका में कार्यशाला का आयोजन

दरअसल, नगर पालिका सभागार में आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी की पहल पर एक दिवसीय कार्यशाला में नगर वासियों ने विभिन्न समस्याएं रखी. जल और ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन समेत यातायात व्यवस्था में आ रही दिक्कतों में सुधार को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. लोगों का कहना था कि बंद कमरे में बैठकर इस प्रकार की बैठकों से कोई समाधान होने वाला नहीं है. धरातल पर ठोस काम करने की आवश्यकता है.

सभासद अनीता रावत ने कहा कि विकास मार्ग पर पानी के नलों का जाल बिछा हुआ है. जिससे नालियां चौक रहती हैं. उन्होंने इससे पहले भी इस प्रकार की समस्याएं सदन में रखीं, लेकिन आज तक उसका कोई हल नहीं हो पाया. वहीं, स्थानीय निवासी धर्मवीर सिंह रावत ने कहा कि पौड़ी नगर की दिनोंदिन दुदर्शा होती जा रही है. वहीं, अन्य लोगों ने पार्किंग का अभाव, पेयजल किल्लत, ड्रेनेज समेत लीकेज आदि की समस्याएं रखी.

पौड़ीः कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने अपने चार दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत श्रीनगर के आंतरिक ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना. साथ ही पाबौ बाजार में बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से आयोजित पदयात्रा कार्यक्रम में शिरकत की. साथ ही टिफिन बैठक में पहुंचे. जहां उन्होंने टिफिन बैठक के उद्देश्य और उसके दूरगामी परिणामों पर रोशनी डाली. वहीं, मंत्री रावत ने कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.

Dhan Singh Rawat
महा जनसंपर्क अभियान के तहत धन सिंह रावत ने सुनीं लोगों की समस्याएं

इन योजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पणः काबीना मंत्री धन सिंह रावत ने चमलोड़ी फलद्वाडी मोटर मार्ग के डामरीकरण का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मोटर मार्ग का डामरीकरण कार्य शुरू होगा. जिसके लिए उन्होंने 2 करोड़ 8 लाख 48 हजार की बजट स्वीकृत की है. इसके अलावा उन्होंने राजकीय जूनियर हाई स्कूल फलद्वाडी के भवन के लिए 42 लाख 26 हजार की लागत से मरम्मत एवं कक्षों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया.

वहीं, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मणकोली के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया. उन्होंने बताया कि इस नवनिर्मित भवन के निर्माण के लिए उन्होंने 21 लाख 36 हजार रुपए स्वीकृत करवाए थे. इसी प्रकार सभी जगहों पर स्कूलों के मूलभूत ढांचों का कायाकल्प किया जाएगा. जिससे सभी को शिक्षा के लिए बेहतर भवन उपलब्ध हो सकेगी. उन्होंने ये भी कहा कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बारिश जारी, राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचकर सीएम धामी ने की समीक्षा

पौड़ी नगर पालिका क्षेत्र में समस्याओं का अंबारः पौड़ी नगर पालिका क्षेत्र में आज भी समस्याएं जस की तस हैं. पालिका क्षेत्र में पेयजल के बेतरतीब फैले नलों पर लोगों के कहने को बाद भी समाधान नहीं हो पाया है. नगर की हालत ये है कि कोई भी अधिकारी समस्याओं के समाधान पर कोई कदम नहीं उठा रहा है. यह बात पौड़ी नगर पालिका में आयोजित कार्यशाला के दौरान लोगों ने कही.

Dhan Singh Rawat
पौड़ी नगर पालिका में कार्यशाला का आयोजन

दरअसल, नगर पालिका सभागार में आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी की पहल पर एक दिवसीय कार्यशाला में नगर वासियों ने विभिन्न समस्याएं रखी. जल और ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन समेत यातायात व्यवस्था में आ रही दिक्कतों में सुधार को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. लोगों का कहना था कि बंद कमरे में बैठकर इस प्रकार की बैठकों से कोई समाधान होने वाला नहीं है. धरातल पर ठोस काम करने की आवश्यकता है.

सभासद अनीता रावत ने कहा कि विकास मार्ग पर पानी के नलों का जाल बिछा हुआ है. जिससे नालियां चौक रहती हैं. उन्होंने इससे पहले भी इस प्रकार की समस्याएं सदन में रखीं, लेकिन आज तक उसका कोई हल नहीं हो पाया. वहीं, स्थानीय निवासी धर्मवीर सिंह रावत ने कहा कि पौड़ी नगर की दिनोंदिन दुदर्शा होती जा रही है. वहीं, अन्य लोगों ने पार्किंग का अभाव, पेयजल किल्लत, ड्रेनेज समेत लीकेज आदि की समस्याएं रखी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.