पौड़ीः कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने थलीसैंण क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को सुना. इस मौके पर उन्होंने थलीसैंण क्षेत्र में कई विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. काबीना मंत्री ने पार्टी के महा जनसंपर्क अभियान के तहत संगठन के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की.
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने 1.33 करोड़ की लागत से कफल्ड़-मुसेठी-धांधणखेत मोटर मार्ग, 1.97 करोड़ की लागत से कैन्यूर-रौली-कुणेथ मोटरमार्ग के डामरीकरण कार्य का भी शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय रौली के भवन के मरम्मत कार्य का भी शिलान्यास किया.
वहीं, मंत्री रावत ने थलीसैंण के नगर पंचायत भवन और थाने के निर्माण कार्य के साथ ही ओपन जिम पार्क का निरीक्षण भी किया. उन्होंने कहा कि श्रीनगर विधानसभा के थलीसैंण विकासखंड का चौमुखी विकास किया जाएगा. थलीसैंण में शिक्षा से लेकर सड़क और स्वास्थ्य तक सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद किया जाएगा.
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने संगठन की ओर से चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत टिफिन बैठक में प्रतिभाग किया. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में भी देश को इस बार भी पांच कमल देने होंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने चौमुखी विकास किया है.
ये भी पढ़ेंः चौबट्टाखाल में बिछेगा सड़कों का जाल, सतपाल महाराज ने अपनी विधानसभा को दी करोड़ों की सौगात
सचिव मीनाक्षी सुंदरम के सामने खुली विकास की पोलः 22 सालों के बाद भी पहाड़ी क्षेत्रों में आज भी लोगों की मूलभूत समस्याएं बिजली, पानी, सड़क और शिक्षा ही हैं. सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी लोगों को यह सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. इन समस्याओं को लेकर ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने जयहरीखाल में चौपाल लगाई.
सारीमल्ली गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजित शिविर में सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के सामने ग्रामीणों ने समस्याओं की झड़ी लगाई. ग्रामीणों का कहना था दूरस्थ ब्लॉकों और गांवों में लोगों को मूलभूत समस्याओं से आए दिन जूझना पड़ता है. जिस पर सचिव ने संबंधित विभागों को निस्तारण के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें, इस बात का विशेष ध्यान रखें.
पहाड़ों में पॉकेट पार्किंग पर जोरः ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि जयहरीखाल और लैंसडाउन क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियां काफी तेजी से बढ़ रही हैं. इस क्षेत्र में अच्छी गुणवत्ता के होमस्टे और होटल बन चुके हैं, जिससे पहाड़ों में युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे. पहाड़ी क्षेत्रों में पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए पाॅकेट पार्किंग के फार्मुले को कारगार बताया और जगह चिन्हित कर पॉकेट पार्किंग बनाने के निर्देश दिए.
जयहरीखाल में डेयरी ग्रोथ सेंटर बनेगाः सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने जयहरीखाल में डेयरी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए अफसरों को ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा जयहरीखाल में लोगों की आवश्यकता के अनुसार डेयरी ग्रोथ सेंटर को स्थापित किया जाए. जिससे स्थानीय लोगों को दुग्ध व्यवसाय में बेहतर लाभ मिल सकेगा. पहाड़ी क्षेत्रों में जैविक घी और लेमनग्रास में अपार संभावनाएं हैं. इसके साथ ही एप्पल मिशन के अंतर्गत छोटे क्लस्टर बनाकर लोगों को स्वरोजगार के बेहतर विकल्प दिए जाने को कहा.