श्रीनगर: उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत अपने 6 दिवसीय दौरे के पहले दिन श्रीनगर में हो रहे रेलवे विकास निगम (Railway Development Corporation) के कार्यों का जायजा लिया. जिसके बाद महिला थाने में रेलवे अधिकारियों, पुलिस और डीएम पौड़ी की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने चौरास में बन रहे स्टेडियम (Stadium), रेलवे ब्रिज(Railway Bridge), मोटर पुल(Motor Bridge) का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्यों में गुणवत्ता और समय का ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश के इन 7 जनपदों में बारिश का अंदेशा, YELLOW और ORANGE अलर्ट जारी
10 हजार करोड़ के विकास कार्य
बता दें कि श्रीनगर में रेलवे विकास निगम द्वारा 10 हजार करोड़ रुपए से विकास कार्य किये जा रहे हैं. जिसे लेकर उच्च शिक्षा मंत्री ने श्रीनगर में बैठक की और विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि श्रीकोट में प्रदेश का सबसे बड़ा स्टेडियम बनने जा रहा है. जो अक्टूबर माह में बन कर तैयार हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: मॉनसून से पहले निगम ने बनाया आपदा कंट्रोल रूम, जारी किए मोबाइल नंबर
ग्रीन बेल्ट
धन सिंह रावत ने जानकारी देते हुए कहा कि चौरास-श्रीनगर के बीच बन रहे पुल के चारों और ग्रीन बेल्ट बनाई जा रही है जो पर्यटकों का ध्यान अपनी तरफ खिचेंगी. 52 बेड के श्रीनगर संयुक्त अस्पताल के लिए एक पार्क और पार्किंग का काम भी शुरू होने वाला है.
ये भी पढ़ें: सोमेश्वर में भारी बारिश से उफान पर नदी नाले, बिनसर महादेव में बने बाढ़ जैसे हालात
प्रदेश सरकार आपदा के लिए है तैयार
धन सिंह रावत ने कहा कि आपदा मंत्री होने के नाते उन्होंने सभी जिलों के आधिकारियों को बरसात में सक्रिय रहने के दिशा-निर्देश दिए हैं. आपात स्थिति से निपटने के लिए गढ़वाल और कुमाऊं में दो हेलीकॉप्टर भी तैनात किये गए हैं. वहीं 24 घंटे काम करने वाला आपदा नम्बर की लॉच किया गया है. धन सिंह रावत ने दावा किया कि सरकार मॉनसून सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है.