ETV Bharat / state

बिडोल्स्यों पंपिंग योजना को मिली स्वीकृति, पाबौ-खिर्सू ब्लॉक के 129 गांवों की बुझेगी प्यास - श्रीनगर न्यूज

पाबौ और खिर्सू ब्लॉक के ग्रामीणों को जल्द ही पेयजल किल्लत से निजात मिलेगी. इसके लिए कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने बिडोल्स्यों पंपिंग योजना को स्वीकृति दे दी है. ऐसे में जल्द ही 129 गांव के लोग इस पंपिंग योजना से लाभांवित होंगे.

bidolsiun pumping scheme
बिडोल्स्यों पंपिंग योजना
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 8:21 PM IST

श्रीनगरः कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत विकासखंड पाबौ और खिर्सू की बिडोल्स्यों पंपिंग योजना को स्वीकृति दे दी है. यह पंपिंग योजना 45 करोड़ 83 लाख 87 हजार रुपए की लागत से तैयार होगी. जिससे 129 गांव लाभांवित होंगे. इसका लाभ आस पास के गावों को भी मिलेगा और उनकी प्यास बुझेगी.

उच्च शिक्षा और सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि विकासखंड पाबौ और खिर्सू की बिडोल्स्यों पंपिंग योजना स्वीकृत कराने का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक घर को पानी उपलब्ध कराना है. साथ ही बताया कि 129 गांव की यह पंपिंग योजना ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग थी. जिसके लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति करा दी गई है. इस योजना की लागत 45 करोड़ 83 लाख 87 हजार की है. इसके बनने से लोगों के घर-घर तक तो पानी पहुंचाया ही जाएगा, साथ ही कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः बारिश ऐप के बाद मंत्री धन सिंह रावत का नया बयान, अब गांवों में खुलवाएंगे 'घास की दुकान'

मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत गजेली, कफोलि, पोखरी, कंडोली, मुसौली, धरि गांव, मिडन गांव, कठोड़, उल्लि, मरोड़ा, बिडोली, शुक्रा, निशनी, पासीनी, छनी, सरना, पाली गांव, भट्टीगांव, कोटली, चोपड़ियों, पाबौ, सिंखेत, ढीकवाली, कोटा, पोखरी गांव, चोपड़ा, ताल, कुई, शलाना, बनेख, धूमका, चपलोडी, बसुडी और मिलाई समेत 129 गांव के लोगों को लाभ मिलेगा.

श्रीनगरः कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत विकासखंड पाबौ और खिर्सू की बिडोल्स्यों पंपिंग योजना को स्वीकृति दे दी है. यह पंपिंग योजना 45 करोड़ 83 लाख 87 हजार रुपए की लागत से तैयार होगी. जिससे 129 गांव लाभांवित होंगे. इसका लाभ आस पास के गावों को भी मिलेगा और उनकी प्यास बुझेगी.

उच्च शिक्षा और सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि विकासखंड पाबौ और खिर्सू की बिडोल्स्यों पंपिंग योजना स्वीकृत कराने का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक घर को पानी उपलब्ध कराना है. साथ ही बताया कि 129 गांव की यह पंपिंग योजना ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग थी. जिसके लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति करा दी गई है. इस योजना की लागत 45 करोड़ 83 लाख 87 हजार की है. इसके बनने से लोगों के घर-घर तक तो पानी पहुंचाया ही जाएगा, साथ ही कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः बारिश ऐप के बाद मंत्री धन सिंह रावत का नया बयान, अब गांवों में खुलवाएंगे 'घास की दुकान'

मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत गजेली, कफोलि, पोखरी, कंडोली, मुसौली, धरि गांव, मिडन गांव, कठोड़, उल्लि, मरोड़ा, बिडोली, शुक्रा, निशनी, पासीनी, छनी, सरना, पाली गांव, भट्टीगांव, कोटली, चोपड़ियों, पाबौ, सिंखेत, ढीकवाली, कोटा, पोखरी गांव, चोपड़ा, ताल, कुई, शलाना, बनेख, धूमका, चपलोडी, बसुडी और मिलाई समेत 129 गांव के लोगों को लाभ मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.