श्रीनगर: कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत आज थलीसैंण दौरे पर रहे. थलीसैंण दौरे के तहत कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने लोगों से मुलाकात की. साथ ही धन सिंह रावत ने थलीसैंण क्षेत्र के विकास में करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण किया. इस दौरान धन सिंह रावत ने कहा श्रीनगर विधानसभा के हर क्षेत्र के गांव, मोहल्ले को विकसित किया जायेगा. गांव-गांव को सड़क कनेक्टविटी से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है.
थलीसैंण भ्रमण के दौरान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने राइंका गंगाऊ थलीसैंण के लगभग 1 करोड़ 80 लाख की लागत से बने विद्यालय भवन का लोकापर्ण किया. साथ ही राप्रा विद्यालय सलौन के 23 लाख से बने भवन को भी जनता को समर्पित किया गया. जिसके बाद धन सिंह रावत थलीसैंण में आयोजित भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में प्रतिभाग करने पहुंचे. जहां उन्होंने नवनियुक्त भाजपा मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों को बधाई दी.
पढे़ं- Congress on Lathicharge: लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस, लगातार 7 दिन करेगी पुलिस मुख्यालय का घेराव
धन सिंह रावत ने भाजपा कार्यकर्ताओं को राज्य व केन्द्र सरकार की योजनाओं का आमजन तक पहुंचाने के लिए कहा. उन्होंने हर व्यक्ति को उक्त योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए बूथ स्तर से कार्य करने का आह्वान किया. जिसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिपालीसैंण में ढाई करोड़ की लागत से बनने वाले आवासीय भवन का भी धन सिंह रावत ने शिलान्यास किया.
इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यो पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार प्रकट किया.पैठाणी मंडल के कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय जनता से भी धन सिंह रावत ने मुलाकात की. पैठाणी पहुंचने पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.