ETV Bharat / state

बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने गढ़वाल मंडल आयुक्त का संभाला पद, कहा- उत्तराखंड से है खास लगाव - बीवीआरसी पुरुषोत्तम

गढ़वाल आयुक्त ने बताया कि मूल रूप से आंध्र प्रदेश से होने के बावजूद उन्हें उत्तराखंड से खास लगाव रहा है. उन्होंने कहा कि वह स्वयं को यहीं का निवासी समझते हैं.

बीवीआरसी पुरुषोत्तम
author img

By

Published : Feb 9, 2019, 4:59 AM IST

पौड़ी: डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने पौड़ी मुख्यालय पहुंचकर गढ़वाल मंडल आयुक्त पद का कार्यभार संभाल लिया है. पुरुषोत्तम ने पौड़ी के 31वें गढ़वाल मंडल अयुक्त के रूप अपना कार्यभार संभाला है. इससे पहले शैलेष बगौली इस पद पर कार्यरत थे.

गढ़वाल आयुक्त ने बताया कि मूल रूप से आंध्र प्रदेश से होने के बावजूद उन्हें उत्तराखंड से खास लगाव रहा है. उन्होंने कहा कि वह स्वयं को यहीं का निवासी समझते हैं. पुरुषोत्तम ने बताया कि राज्य की आर्थिकी का बहुत बढ़ा हिस्सा चारधाम यात्रा पर निर्भर करता है. यात्रा की व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर और यादगार बनायी जाएगी.

पढे़ं- राम मंदिर को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने RSS और BJP पर साधा निशाना, कहा- जनता को लॉलीपॉप दे रही है बीजेपी

उन्होंने बताया कि लंबित निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूरा करना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है. साथ ही चारधाम यात्रा मार्ग, रेल परियोजना आदि महत्वपूर्ण कार्यों को तेजी से किया जाएगा.

undefined

डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम इससे पहले केंद्रीय शहरी विकास और पर्यटन मंत्री के निजी सचिव थे. वे उत्तराकाशी और देहरादून में जिलाधिकारी और केदारनाथ त्रासदी के दौरान आपदा आयुक्त व गढ़वाल मंडल विकास निगम में महाप्रबंधक समेत अन्य महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं.

पौड़ी: डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने पौड़ी मुख्यालय पहुंचकर गढ़वाल मंडल आयुक्त पद का कार्यभार संभाल लिया है. पुरुषोत्तम ने पौड़ी के 31वें गढ़वाल मंडल अयुक्त के रूप अपना कार्यभार संभाला है. इससे पहले शैलेष बगौली इस पद पर कार्यरत थे.

गढ़वाल आयुक्त ने बताया कि मूल रूप से आंध्र प्रदेश से होने के बावजूद उन्हें उत्तराखंड से खास लगाव रहा है. उन्होंने कहा कि वह स्वयं को यहीं का निवासी समझते हैं. पुरुषोत्तम ने बताया कि राज्य की आर्थिकी का बहुत बढ़ा हिस्सा चारधाम यात्रा पर निर्भर करता है. यात्रा की व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर और यादगार बनायी जाएगी.

पढे़ं- राम मंदिर को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने RSS और BJP पर साधा निशाना, कहा- जनता को लॉलीपॉप दे रही है बीजेपी

उन्होंने बताया कि लंबित निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूरा करना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है. साथ ही चारधाम यात्रा मार्ग, रेल परियोजना आदि महत्वपूर्ण कार्यों को तेजी से किया जाएगा.

undefined

डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम इससे पहले केंद्रीय शहरी विकास और पर्यटन मंत्री के निजी सचिव थे. वे उत्तराकाशी और देहरादून में जिलाधिकारी और केदारनाथ त्रासदी के दौरान आपदा आयुक्त व गढ़वाल मंडल विकास निगम में महाप्रबंधक समेत अन्य महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं.

एकर- नवनियुक्त मंडल आयुक्त  डा0 बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने मंडल मुख्यालय पौड़ी के  31वें गढ़वाल मंडल अयुक्त के रूप अपना कार्यभार ग्रहण किया इससे पहले शैलेष बगौली गढवाल आयुक्त रूप मे कार्य कर रहे थे। डा0 बीवीआरसी पुरूषोत्तम इससे पहले  केंद्रीय शहरी विकास तथा पर्यटन मंत्री के निजी सचिव रहे। केंद्रीय कार्मिक, वित्त मंत्रालय में दो वर्ष की सेवा तथा डेढ़ वर्ष की तक उच्च शिक्षा हेतु विदेश रहे। जबकि उत्तराकाशी और देहरादून में जिलाधिकारी एवं केदारनाथ त्रासदी के दौरान आपदा आयुक्त व गढ़वाल मंडल विकास निगम मेंं महाप्रबंधक समेत अन्य महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रहे। 

वीओ 01- आयुक्त गढवाल ने शिष्टाचार भेंट के दौरान कहा कि वह आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम के मूल निवासी होने के बावजूद उन्हें उत्तराखंड से खास लगाव रहा है। उन्होन कहा कि वह स्वयं को यहीं का  निवासी समझते है। उन्होंने कहा कि राज्य की आर्थिकी का बहुत बढ़ा हिस्सा चारधाम यात्रा पर निर्भर करता है। यात्रा की व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाकर आने वाले श्रद्धालु व पर्यटकों के लिए यात्रा सुगम और यादगार बनायी जाएगी। कहा कि पूर्व में लंबित निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है। जिससे केंद्र पोषित व बाह्य स्रोतों से राज्य को प्राप्त होने वाली सहायता राशि का समय पर शत प्रतिशत व्यय किया जाएगा। जिससे आने वाली सहायता राशि की मांग को और बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। चारधाम यात्रा मार्ग, रेल परियोजना आदि महत्वपूर्ण कार्यों को तेजी से किया जाएगा। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.