ETV Bharat / state

बारिश का कहर ! पौड़ी में निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक भवन का पुश्ता ढहा, रास्ता बंद - polytechnic building under construction

पौड़ी जिला मुख्यालय में बारिश से निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक भवन का 25 फीट ऊंचा पुश्ता ढह गया. जिससे इस रास्ते से आवाजाही कर रहे बीआर मॉडर्न स्कूल के छात्र-छात्राओं का स्कूल का रास्ता बंद हो गया. मलबे में एक बाइक भी दब गई है.

pauri
पौड़ी
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 12:20 PM IST

पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी में बारिश से निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक भवन का 25 फीट ऊंचा पुश्ता ढह गया, जिससे इस रास्ते से आवाजाही कर रहे बीआर मॉडर्न के छात्र-छात्राओं का स्कूल का रास्ता बंद हो गया. मार्ग बंद होने के बाद स्कूल को भी बंद करना पड़ा. गनीमत रही कि स्कूल टाइम पर यह पुश्ता नहीं ढहा नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी.

इतना ही नहीं पुश्ता ढहने से एक बाइक भी मलबे के दब गई. पुश्ता ढहने से यहां पर कई भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है. वहीं बारिश से जिले की 38 सड़कों पर मलबा व बोल्डर आने से ये सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं, जिसमें सबसे अधिक पीएमजीएसवाई की 21 सड़कें बंद पड़ी हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड के इन 4 जनपदों में भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी

बारिश का कहर: पौड़ी जनपद में बारिश लगातार कहर बरपा रही है. बीते रोज देवप्रयाग-व्यासी के समीप तोताघाटी (Totaghati near Devprayag Vyasi) के पास एक ट्रक करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया था. हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जबकि चालक की मौत हो गई थी.

पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी में बारिश से निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक भवन का 25 फीट ऊंचा पुश्ता ढह गया, जिससे इस रास्ते से आवाजाही कर रहे बीआर मॉडर्न के छात्र-छात्राओं का स्कूल का रास्ता बंद हो गया. मार्ग बंद होने के बाद स्कूल को भी बंद करना पड़ा. गनीमत रही कि स्कूल टाइम पर यह पुश्ता नहीं ढहा नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी.

इतना ही नहीं पुश्ता ढहने से एक बाइक भी मलबे के दब गई. पुश्ता ढहने से यहां पर कई भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है. वहीं बारिश से जिले की 38 सड़कों पर मलबा व बोल्डर आने से ये सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं, जिसमें सबसे अधिक पीएमजीएसवाई की 21 सड़कें बंद पड़ी हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड के इन 4 जनपदों में भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी

बारिश का कहर: पौड़ी जनपद में बारिश लगातार कहर बरपा रही है. बीते रोज देवप्रयाग-व्यासी के समीप तोताघाटी (Totaghati near Devprayag Vyasi) के पास एक ट्रक करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया था. हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जबकि चालक की मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.