श्रीनगर: कोरोना के कहर के चलते पूरे देश में लॉकडाउन 4.0 चल रहा है. देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,12,359 तक जा पहुंचे हैं. हर दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस बीच सबसे ज्यादा दिक्कत अन्य रोगों से पीड़ित लोगों को हो रही है.
जिन लोगों को ब्लड की कमी हो रही है उन्हें ब्लड डोनेटर नहीं मिल पा रहे हैं. ऐसे में श्रीनगर में समाज सेवियों और छात्रों ने ब्लड डोनेशन कैंप चलाकर बेस अस्पताल में ब्लड की कमी को दूर किया. इस ब्लड कैम्प के जरिये 50 यूनिट ब्लड बेस अस्पताल को दिया गया. बता दें कि मरीजों की संख्या को देखते हुए संयुक्त अस्पताल, बेस अस्पताल में मरीजो का इलाज किया जा रहा है. इस कोरोना काल में सबसे ज्यादा दिक्कत गायनी वार्ड में भर्ती प्रसूता महिलाओं को आ रही है.
यह भी पढ़ें-टिहरी: क्वारंटाइन में अपने गांव रह रहा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
डिलीवरी के दौरान कई बार महिलाओं को ब्लड की जरूरत पड़ती है, लेकिन डोनर ना मिलने के कारण ब्लड की कमी पड़ने लगी है. वहीं अध्यापक और समाजसेवी महेश पुरी ने बताया कि इन दिनों अस्पताल में ब्लड की कमी हो रही थी, जिसके कारण ये कैम्प लगाया गया.