श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में तीन भारतीय युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या के मामले में श्रीनगर में भारतीय युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जाहिर किया. इस मौके पर भारतीय युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने महबूबा मुफ्ती का पुतला फूंका और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. भारतीय युवा मोर्चा के वरिष्ठ कार्यकता सुधीर जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार को अलगाववादी नेताओं को एक बार फिर नजरबंद किया जाना चाहिए.
भारतीय युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके तीन सहयोगियों की जम्मू-कश्मीर में हत्या कर दी गई. ऐसे में एक बार फिर पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती समेत तमाम अलगाववादी नेताओं को नजरबंद किया जाना चाहिए, जिससे जम्मू कश्मीर में शांति का माहौल बने. अलगाववादी नेता देश को बांटने का कार्य कर रहे हैं.
पढ़ें- बदरीनाथ में जम गया सब कुछ!, शून्य से नीचे पहुंचा तापमान
भारतीय युवा मोर्चा के वरिष्ठ कार्यकता सुधीर जोशी कि जम्मू-कश्मीर में तीन भारतीय युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या भारतीय युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में रोष है. आतंकवाद पूरे विश्व में अपने पैर पसार रहा है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद का खात्म तब होगा जब सारे देश एकजुट होंगे.