श्रीनगर: बीजेपी ने प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद व उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम (Dushyant kumar gautam) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होनें कृषि कानूनों की वापसी को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने इसे विपक्ष की बड़ी हार बताया. बीजेपी के प्रबुद्धजन सम्मेलन कार्यक्रम में नगर क्षेत्र के शिक्षक, डाक्टर समेत अन्य बुद्विजीवी लोग शामिल हुये.
इस दौरान दुष्यंत गौतम ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जनता के सामने रखा. साथ ही भारतीय जनता पार्टी को आम लोगों की पार्टी बताते हुये 2022 में बहुमत से जीताने की अपील भी की. उन्होनें कृषि कानून को वापस लेने के फैसले पर कहा कि यह विपक्ष की हार है, क्योंकि विपक्ष जब सत्ता में था तो वह भी इसी तरह के बिल लाने की मांग कर रहा था, लेकिन बीजेपी द्वारा किसान बिल लाने के बाद विपक्ष ने एक झूठा किसान आंदोलन खड़ा किया. जिसके परिणाम स्वरूप प्रधानमंत्री को भरे मन से यह बिल वापस लेने की घोषणा करनी पड़ी.
पढ़ें- Kartik Purnima 2021: कार्तिक पूर्णिमा पर जानिए स्नान, दान और पूजन का शुभ मुहूर्त
इस दौरान पंजाब के प्रभारी होने के नाते गौतम ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर के लिए भाजपा के दरवाजे खुले हुए हैं. बशर्ते वे देश हित में भाजपा में शामिल हो और देश को आगे बढ़ाने का कार्य करें.
पढ़ें- Dev Deepawali 2021: हरकी पैड़ी पर उतरा देवलोक, 11 हजार दीयों से जगमगाया घाट
इससे पहले श्रीनगर पहुंचे राज्य सभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम ने धारी देवी मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना भी की. साथ ही उन्होंने नये मंदिर के निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया.