ETV Bharat / state

अपनी ही सरकार में पूर्व दर्जा धारी मंत्री काट रहे चक्कर, नहीं हो रही सुनवाई, जानिए पूरा मामला - श्रीनगर में पानी का रिसाव

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व दर्जा धारी मंत्री अतर सिंह असवाल लोक निर्माण विभाग एनएच खंड के अधिकारियों से खासे नाराज हैं. उनकी नाराजगी की वजह हाईवे के नालों से रिसाव को लेकर है. उनका आरोप है कि वो कई बार मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है.

Atar Singh Aswal
अतर सिंह असवाल
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 3:37 PM IST

Updated : Jun 29, 2023, 4:01 PM IST

अपनी ही सरकार में पूर्व दर्जा धारी मंत्री काट रहे चक्कर

श्रीनगरः त्रिवेंद्र सरकार में दर्जा धारी राज्य मंत्री रहे अतर सिंह असवाल बीते डेढ़ साल से लोक निर्माण विभाग एनएच खंड के चक्कर काट कर थक गए हैं, लेकिन विभाग उनकी समस्या का निदान नहीं कर पा रहा है. जिससे अतर सिंह असवाल खासे नाराज हैं. उनका आरोप है कि एनएच विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से नालों से पानी का रिसाव हो रहा है. जिससे लोग काफी परेशान हैं. कई बार शिकायत करने के बाद अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है. लिहाजा, संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सिंचाई सलाहकार समिति के पूर्व उपाध्यक्ष अतर सिंह असवाल का कहना है कि श्रीनगर में ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे (NH 58) का चौड़ीकरण का काम किया गया था. इस दौरान हाईवे में मौजूद नालों को टैप करने के काम भी किए गए. इसके तहत जल संस्थान कार्यालय के सामने एक नाला अंडर ग्राउंड किया गया, लेकिन यह नाला अंदर ही अंदर से रिस रहा है.

बारिश में नाले का पानी जल संस्थान कार्यालय समेत लोगों के घरों में घुस रहा है. जिसे लेकर कई बार स्थानीय लोग लोक निर्माण विभाग एनएच से नाले के टैपिंग की मांग उठा चुके हैं, लेकिन डेढ़ साल तक शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल का कहना है कि कई बार विभाग से शिकायत की, लेकिन आम जनता की नहीं सुनी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव में टिहरी और अल्मोड़ा सीट पर BJP खेल सकती है नया दांव, इन दो नामों पर चर्चा

स्थानीय लोग सरकार को दोष देते हैं कि लोगों की समस्या का हल नहीं निकाला जा रहा है. जबकि, अधिकारी काम करने को ही तैयार नहीं हो रहे हैं. जिससे सरकार की जनता के सामने किरकिरी हो रही है. उन्होंने सरकार से एनएच के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. ताकि, व्यवस्थाएं सुधरे और अधिकारी अपने कार्यशैली में बदलाव लाएं.

क्या बोले जिम्मेदार? वहीं, मामले में लोक निर्माण विभाग एनएच खंड के अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह का कहना है कि इससे पहले इस अंडर ग्राउंड नाले की सफाई करवाई गई थी. जल्द ही लोगों की समस्या को हल किया जाएगा.

अपनी ही सरकार में पूर्व दर्जा धारी मंत्री काट रहे चक्कर

श्रीनगरः त्रिवेंद्र सरकार में दर्जा धारी राज्य मंत्री रहे अतर सिंह असवाल बीते डेढ़ साल से लोक निर्माण विभाग एनएच खंड के चक्कर काट कर थक गए हैं, लेकिन विभाग उनकी समस्या का निदान नहीं कर पा रहा है. जिससे अतर सिंह असवाल खासे नाराज हैं. उनका आरोप है कि एनएच विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से नालों से पानी का रिसाव हो रहा है. जिससे लोग काफी परेशान हैं. कई बार शिकायत करने के बाद अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है. लिहाजा, संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सिंचाई सलाहकार समिति के पूर्व उपाध्यक्ष अतर सिंह असवाल का कहना है कि श्रीनगर में ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे (NH 58) का चौड़ीकरण का काम किया गया था. इस दौरान हाईवे में मौजूद नालों को टैप करने के काम भी किए गए. इसके तहत जल संस्थान कार्यालय के सामने एक नाला अंडर ग्राउंड किया गया, लेकिन यह नाला अंदर ही अंदर से रिस रहा है.

बारिश में नाले का पानी जल संस्थान कार्यालय समेत लोगों के घरों में घुस रहा है. जिसे लेकर कई बार स्थानीय लोग लोक निर्माण विभाग एनएच से नाले के टैपिंग की मांग उठा चुके हैं, लेकिन डेढ़ साल तक शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल का कहना है कि कई बार विभाग से शिकायत की, लेकिन आम जनता की नहीं सुनी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव में टिहरी और अल्मोड़ा सीट पर BJP खेल सकती है नया दांव, इन दो नामों पर चर्चा

स्थानीय लोग सरकार को दोष देते हैं कि लोगों की समस्या का हल नहीं निकाला जा रहा है. जबकि, अधिकारी काम करने को ही तैयार नहीं हो रहे हैं. जिससे सरकार की जनता के सामने किरकिरी हो रही है. उन्होंने सरकार से एनएच के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. ताकि, व्यवस्थाएं सुधरे और अधिकारी अपने कार्यशैली में बदलाव लाएं.

क्या बोले जिम्मेदार? वहीं, मामले में लोक निर्माण विभाग एनएच खंड के अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह का कहना है कि इससे पहले इस अंडर ग्राउंड नाले की सफाई करवाई गई थी. जल्द ही लोगों की समस्या को हल किया जाएगा.

Last Updated : Jun 29, 2023, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.