श्रीनगरः राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर के पूर्व छात्र भानु प्रताप चौहान ने देश के प्रतिष्ठित विज्ञान संस्थानों में चयनित होकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. भानु की इस उपलब्धि पर उनके स्कूल सहित क्षेत्र में खुशी की लहर है.
भानु ने JEST (ज्वाइंट एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट) में ऑल इंडिया 49वीं रैंक हासिल की है. इसी के तहत भानु को देश के दो संस्थान टीआईएफआर (टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान) हैदराबाद और एचआरआई (हरीश चंद्र अनुसंधान संस्थान) प्रयागराज ने इंटीग्रेटेड एमएससी-पीएचडी करने का ऑफर दिया है. इससे पूर्व उनका चयन जेम के जरिए एनआईटी राउरकेला, उड़ीसा में एमएससी वायुमंडल विज्ञान के लिए भी हो चुका है.
ये भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG परीक्षा को टालने से किया इनकार
मूल रूप से चमोली जिले के आलकोट गांव के भानु ने इसी साल 25 जुलाई को JEST की परीक्षा दी थी. भानु के पिता महावीर चौहान श्रीनगर एसएसबी (सीटीसी सेंटर) में एसआई के पद पर कार्यरत हैं. महावीर चौहान का कहना है कि भानु ने सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट से 10वीं तक की पढ़ाई की. जबकि राजकीय इटर कॉलेज श्रीनगर से 12वीं की है. उन्होंने अपना ग्रेजुएशन हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि से किया है. भानु प्रताप आगे वैज्ञानिक बनकर देश का नाम रोशन करना चाहते हैं.