ETV Bharat / state

हरियाणा, मध्य प्रदेश और हिमाचल से आने वाले अंडों पर रोक

author img

By

Published : Jan 13, 2021, 12:29 PM IST

कोरोना वायरस के बाद अब देश में बर्ड फ्लू ने पैर पसार लिए हैं. बर्ड फ्लू से बचाव की तैयारियों के मद्देनजर अब पौड़ी जनपद में हरियाणा, मध्य प्रदेश और हिमाचल से आने वाले अंडों के अलावा कुक्कुट पक्षियों की आपूर्ति पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है.

Dhiraj Singh Garbial
धीराज सिंह गर्ब्याल

पौड़ी: उत्तराखंड में कोरोना काल के बीच अब बर्ड फ्लू ने भी दस्तक दे दी है. बर्ड फ्लू से बचाव की तैयारियों के मद्देनजर अब पौड़ी जनपद में हरियाणा, मध्य प्रदेश और हिमाचल से आने वाले अंडों के अलावा कुक्कुट पक्षियों की आपूर्ति पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने पशुपालन विभाग के साथ ही जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए जनपद की प्रवेश सीमाओं पर भी मुस्तैद रहने के निर्देश जारी किए हैं.

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि वर्तमान में बर्ड फ्लू का प्रकोप बढ़ने लगा है. जनपद के विभिन्न जगहों पर बर्ड फ्लू के कारण पक्षियां मृत पाई गई हैं. जनपद के कोटद्वार तहसील में कुक्कुट पक्षियों की मुत्यु की सूचना प्राप्त हुई है. जिसके बाद एहतियात के तौर पर हरियाणा, मध्य प्रदेश और हिमाचल से आने वाले अंडों के अलावा कुक्कुट पक्षियों की आपूर्ति पर रोक लगा दी है. साथ ही इन घटनाओं को रोकने के लिए जिला स्तर पर पशुपालन, वन और सभी उप जिलाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.

पढ़ें:धरने पर बैठे शिफन कोर्ट के बेघर परिवारों को पुलिस जबरन हटाया, हुई नोकझोंक

उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाना है. इसमें दूरभाष नंबरों की सूचना सभी संबंधितों को उपलब्ध कराई जाएगी. ताकि बर्ड फ्लू की पक्षियों में आशंका व संभावना होने के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना को राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष को प्रेषित की जाएगा. लॉकडाउन के चलते जिन प्रवासियों ने रिवर्स पलायन कर पोल्ट्री व्यवसाय को शुरू किया है उनके इस व्यवसाय में किसी भी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव न पड़े इसके लिए भ्रांतियों को रोकने के निर्देश भी दिए गए हैं.

उत्तराखंड के देहरादून और ऋषिकेश में कई कौओं समेत करीब 200 पक्षी मृत मिले हैं. देहरादून के अलग-अलग हिस्सों में 165 पक्षी मृत मिले हैं. इनमें से अकेले भंडारी बाग क्षेत्र में 121 कौए मृत पाए गए हैं. वन प्रभागीय अधिकारी राजीव धीमान ने बताया कि देहरादून में मृत मिले पक्षियों में से 162 कौए, दो कबूतर और एक अन्य पक्षी है.

पौड़ी: उत्तराखंड में कोरोना काल के बीच अब बर्ड फ्लू ने भी दस्तक दे दी है. बर्ड फ्लू से बचाव की तैयारियों के मद्देनजर अब पौड़ी जनपद में हरियाणा, मध्य प्रदेश और हिमाचल से आने वाले अंडों के अलावा कुक्कुट पक्षियों की आपूर्ति पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने पशुपालन विभाग के साथ ही जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए जनपद की प्रवेश सीमाओं पर भी मुस्तैद रहने के निर्देश जारी किए हैं.

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि वर्तमान में बर्ड फ्लू का प्रकोप बढ़ने लगा है. जनपद के विभिन्न जगहों पर बर्ड फ्लू के कारण पक्षियां मृत पाई गई हैं. जनपद के कोटद्वार तहसील में कुक्कुट पक्षियों की मुत्यु की सूचना प्राप्त हुई है. जिसके बाद एहतियात के तौर पर हरियाणा, मध्य प्रदेश और हिमाचल से आने वाले अंडों के अलावा कुक्कुट पक्षियों की आपूर्ति पर रोक लगा दी है. साथ ही इन घटनाओं को रोकने के लिए जिला स्तर पर पशुपालन, वन और सभी उप जिलाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.

पढ़ें:धरने पर बैठे शिफन कोर्ट के बेघर परिवारों को पुलिस जबरन हटाया, हुई नोकझोंक

उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाना है. इसमें दूरभाष नंबरों की सूचना सभी संबंधितों को उपलब्ध कराई जाएगी. ताकि बर्ड फ्लू की पक्षियों में आशंका व संभावना होने के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना को राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष को प्रेषित की जाएगा. लॉकडाउन के चलते जिन प्रवासियों ने रिवर्स पलायन कर पोल्ट्री व्यवसाय को शुरू किया है उनके इस व्यवसाय में किसी भी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव न पड़े इसके लिए भ्रांतियों को रोकने के निर्देश भी दिए गए हैं.

उत्तराखंड के देहरादून और ऋषिकेश में कई कौओं समेत करीब 200 पक्षी मृत मिले हैं. देहरादून के अलग-अलग हिस्सों में 165 पक्षी मृत मिले हैं. इनमें से अकेले भंडारी बाग क्षेत्र में 121 कौए मृत पाए गए हैं. वन प्रभागीय अधिकारी राजीव धीमान ने बताया कि देहरादून में मृत मिले पक्षियों में से 162 कौए, दो कबूतर और एक अन्य पक्षी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.