कोटद्वार: उत्तराखंड सरकार ने नई शिक्षा नीति का शुभारंभ कर दिया है. नई शिक्षा नीति के तहत प्राथमिक विद्यालयों में बाल वाटिका के नाम से प्री एजुकेशन स्कूल चलेंगे. पौड़ी जिले के दुगड्डा विकास खण्ड में कुल 121 प्राथमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं. जिसमें से 31 प्राथमिक विद्यालयों में बाल वाटिका के कार्यक्रम संचालित किये जाने लगे हैं. कोटद्वार स्थित उपखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समीप आदर्श प्राथमिक विद्यालय सुखरो देवी मंदिर में 15 बच्चों के साथ बाल वाटिका के तहत प्री एजुकेशन स्कूल का विधिवत शुभारंभ किया गया.
उप खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने बताया सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत 15 बच्चों का दाखिला करवा गया है. बच्चों को जन्मतिथि के अनुसार नर्सरी एलकेजी, यूकेजी में दाखिला कर शैक्षणिक कार्य शुभारंभ कर लिया गया है. अन्य 31 प्राथमिक विद्यालय में भी बाल वाटिका शिक्षा नीति तहत लागू करने के आदेश दे दिये गये हैं.
पढे़ं- लोहाघाट के अद्वैत आश्रम मायावती पहुंचे CM धामी, कैलाश गहतोड़ी संग लगाया ध्यान
उत्तराखंड सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत बाल वाटिका प्री प्रामरी स्कूल संचालित किये जा रहे हैं. नई शिक्षा नीति में जानकारों का कहना है की एक अच्छी पहल है की सरकार स्कूलों में भी निजी स्कूलों की भांति नर्सरी एलकेजी-यूकेजी की तहत संचालित होगी, लेकिन इसमें कुछ खामियां भी हैं.
जिन प्राथमिक विद्यालयों में छात्र संख्या अधिक है, वहां शैक्षणिक कार्य कैसे संचालित किये जाएंगे. बाल वाटिका व प्राथमिक विद्यालय एक ही भवन में संचालित करने में भी दिक्कतें होंगी. बाल वाटिका व प्राथमिक विद्यालय मध्याह्न भोजन संचालित कराने की सरकार द्वारा कोई निर्देश नहीं दिये गये हैं, जबकि आंगनबाड़ी कार्यकत्री केयर टेकर का काम करेगी व अध्यापन का कार्य प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक शैक्षणिक कार्य करेंगे.