श्रीनगर: प्रदेश में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. बारिश के कारण भूस्खलन होने से कई मार्ग बाधित हो गए हैं. जिस कारण लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मलबा आने से पिछले 30 घंटों से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चमधार के समीप बंद है. चमोली जनपद के दौरे से लौट रहे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी चमधार के समीप फंस गए. इस दौरान सतपाल महाराज को पैदल चल कर ही मार्ग पार करना पड़ा.
बताया जा रहा है कि इस दौरान श्रीनगर की तरफ से पार्टी कार्यकर्ता के वाहन के जरिये सतपाल महाराज श्रीनगर पहुंचे. जबकि खुद सतपाल महाराज लोक निर्माण विभाग मंत्री हैं.
वहीं, यमुनोत्री हाईवे कल्याणी के समीप नेताना में पहाड़ी से मलबा आने के कारण बाधित हो गया. विभाग की ओर से मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, गंगोत्री हाईवे हेलगुगाड़ में पहाड़ी से मलबा आने के कारण बाधित हो गया है.
पहाड़ी से मलबा आने से पिछले 30 घंटे से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चमधार के पास बाधित है. वहीं, मलबे की चपेट में पोकलैंड मशीन भी आ गई. गनीमत रही कि पोकलैंड मशीन चालक सुरक्षित बच है. मार्ग बाधित होने के कारण लोगों को अब रुद्रप्रयाग जाने के लिए 15 किमी से अधिक का सफर तय करना पड़ रहा है.
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीएल मिश्रा ने बताया कि मार्ग को खोलने में समय लग सकता है. लेकिन फिलहाल मार्ग को खिर्सू खेड़ा खाल की तरफ डायवर्ट किया गया.
पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश का कहर, बदरीनाथ-केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे समेत कई मार्ग बाधित
वहीं यमुनोत्री हाईवे कल्याणी के समीप नेताना में पहाड़ी से मलबा आने के कारण बाधित हो गया है. इस कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया, साथ ही लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. लोक निर्माण विभाग की ओर से मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है.