ETV Bharat / state

उत्तराखंड में जयंती पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को किया याद, यशपाल आर्य ने BJP को घेरा - Babasaheb Bhimrao Ambedkar remembered on his birth anniversary

संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती उत्तराखंड में धूमधाम से मनाई जा रही है. राज्य में इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने इस मौके पर कहा कि बीजेपी बाबा साहेब के नाम पर सियासत करती है, लेकिन जब उनकी जयंती होती है तो भूल जाती है. उन्होंने सरकार पर संविधान से भी छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया.

Yashpal Arya tribute to Br Ambedkar
यशपाल आर्य ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 4:19 PM IST

देहरादून/खटीमा/श्रीनगरः भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की आज 131वीं जयंती मनाई जा रही है. इसी कड़ी में देहरादून में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने घंटाघर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उधर, खटीमा और श्रीनगर में भी भारत में दलित समाज के उत्थान में योगदान को लेकर उन्हें याद किया गया.

अंबेडकर के नाम पर सियासत करती है बीजेपीः बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य बीजेपी पर हमला करने से भी नहीं चूके. उन्होंने कहा कि बीजेपी का असली चेहरा उजागर हो चुका है. बीजेपी बाबा साहेब के नाम पर राजनीति करती है, लेकिन जब उनकी जयंती होती है और जब उनको याद करने का समय होता है तो बीजेपी उन्हें भूल जाती है. यशपाल आर्य ने कहा कि बीजेपी सिर्फ बाबा साहेब के नाम पर सियासत चमकाना चाहती है. साथ ही आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार संविधान में भी तोड़ मरोड़ कर पेश करना चाहती है.

ये भी पढ़ेंः संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर को पूरा देश कर रहा नमन

खटीमा में भीमराव अंबेडकर को दी गई श्रद्धांजलिः खटीमा के बौद्ध विहार में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती (Ambedkar Jayanti 2022) पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक और पूर्व दर्जा मंत्री संतोष गौरव ने कहा कि भीमराव आंबेडकर हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं. जिन्होंने सदैव गरीबों, दलितों की आवाज के लिए लड़ाई लड़ी. देश में आज उनकी बदौलत एक मजबूत संविधान व्यवस्था है, जिससे देश में एक मजबूत लोकतंत्र कायम है. गरीब का हक गरीब को मिले ऐसा संविधान देश में लागू है.

एचएनबी गढ़वाल विवि में दिलाई गई संविधान की प्रस्तावना की शपथः हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसीएल सभागार में अधिष्ठाता छात्र कल्याण के संयोजन में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो. एमएम सेमवाल ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि आज हमें संविधान निर्माता अंबेडकर की ओर से दिए गए अधिकार एवं कर्तव्य का पालन कर देश में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की आवश्यकता है. प्रोफेसर सेमवाल ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर सदैव सामाजिक न्याय को प्राथमिकता देते थे.

ये भी पढ़ेंः संघ प्रमुख भागवत बोले: 20 साल में देश फिर बनेगा अखंड भारत, रास्ते में जो आएंगे मिट जाएंगे

उनके अनुसार राजनीतिक लोकतंत्र तब तक नहीं चल सकता, जब तक उसके मूल में सामाजिक लोकतंत्र न हो. इसलिए उन्हें सामाजिक लोकतंत्र का संरक्षक भी माना जाता है. वहीं, श्रीनगर के गोला बाजार में खेल कल्याण समिति श्रीकोट की ओर से ओपन क्रॉस कंट्री 'रन फॉर इक्वालिटी' (run for equality) का आयोजन किया गया. जिसमें 145 बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया. बालिका वर्ग में प्रथम स्थान सरोजनी तो बालक वर्ग में प्रथम स्थान दिवाकर ने हासिल किया.

मसूरी में भी मनाई गई जयंती: उधर, मसूरी में भारतीय दलित साहित्य अकादमी के तत्वाधान में बाबा साहेब की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने अकादमी द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज, संस्कृति में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को डॉ भीमराव आंबेडकर फेलोशिप अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वहीं, करीब 8 स्कूलों के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए स्व. राधेश्याम सोनकर स्मृति अवॉर्ड और स्कॉलरशिप से सम्मानित किया गया.

इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के सपनों को पीएम मोदी पूरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में सेवा सप्ताह के अंतर्गत विकलांगों के लिए बहुउद्देशीय शिविर का आयोजित किया जा रहा है. जिसमें मसूरी के महात्मा योगेश्वर शिशु मंदिर में बहुउद्देशीय शिविर के तहत व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, छड़ी, नजर के चश्मे, कान की मशीन निशुल्क उपलब्ध कराई गई है.

देहरादून/खटीमा/श्रीनगरः भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की आज 131वीं जयंती मनाई जा रही है. इसी कड़ी में देहरादून में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने घंटाघर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उधर, खटीमा और श्रीनगर में भी भारत में दलित समाज के उत्थान में योगदान को लेकर उन्हें याद किया गया.

अंबेडकर के नाम पर सियासत करती है बीजेपीः बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य बीजेपी पर हमला करने से भी नहीं चूके. उन्होंने कहा कि बीजेपी का असली चेहरा उजागर हो चुका है. बीजेपी बाबा साहेब के नाम पर राजनीति करती है, लेकिन जब उनकी जयंती होती है और जब उनको याद करने का समय होता है तो बीजेपी उन्हें भूल जाती है. यशपाल आर्य ने कहा कि बीजेपी सिर्फ बाबा साहेब के नाम पर सियासत चमकाना चाहती है. साथ ही आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार संविधान में भी तोड़ मरोड़ कर पेश करना चाहती है.

ये भी पढ़ेंः संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर को पूरा देश कर रहा नमन

खटीमा में भीमराव अंबेडकर को दी गई श्रद्धांजलिः खटीमा के बौद्ध विहार में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती (Ambedkar Jayanti 2022) पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक और पूर्व दर्जा मंत्री संतोष गौरव ने कहा कि भीमराव आंबेडकर हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं. जिन्होंने सदैव गरीबों, दलितों की आवाज के लिए लड़ाई लड़ी. देश में आज उनकी बदौलत एक मजबूत संविधान व्यवस्था है, जिससे देश में एक मजबूत लोकतंत्र कायम है. गरीब का हक गरीब को मिले ऐसा संविधान देश में लागू है.

एचएनबी गढ़वाल विवि में दिलाई गई संविधान की प्रस्तावना की शपथः हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसीएल सभागार में अधिष्ठाता छात्र कल्याण के संयोजन में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो. एमएम सेमवाल ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि आज हमें संविधान निर्माता अंबेडकर की ओर से दिए गए अधिकार एवं कर्तव्य का पालन कर देश में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की आवश्यकता है. प्रोफेसर सेमवाल ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर सदैव सामाजिक न्याय को प्राथमिकता देते थे.

ये भी पढ़ेंः संघ प्रमुख भागवत बोले: 20 साल में देश फिर बनेगा अखंड भारत, रास्ते में जो आएंगे मिट जाएंगे

उनके अनुसार राजनीतिक लोकतंत्र तब तक नहीं चल सकता, जब तक उसके मूल में सामाजिक लोकतंत्र न हो. इसलिए उन्हें सामाजिक लोकतंत्र का संरक्षक भी माना जाता है. वहीं, श्रीनगर के गोला बाजार में खेल कल्याण समिति श्रीकोट की ओर से ओपन क्रॉस कंट्री 'रन फॉर इक्वालिटी' (run for equality) का आयोजन किया गया. जिसमें 145 बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया. बालिका वर्ग में प्रथम स्थान सरोजनी तो बालक वर्ग में प्रथम स्थान दिवाकर ने हासिल किया.

मसूरी में भी मनाई गई जयंती: उधर, मसूरी में भारतीय दलित साहित्य अकादमी के तत्वाधान में बाबा साहेब की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने अकादमी द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज, संस्कृति में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को डॉ भीमराव आंबेडकर फेलोशिप अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वहीं, करीब 8 स्कूलों के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए स्व. राधेश्याम सोनकर स्मृति अवॉर्ड और स्कॉलरशिप से सम्मानित किया गया.

इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के सपनों को पीएम मोदी पूरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में सेवा सप्ताह के अंतर्गत विकलांगों के लिए बहुउद्देशीय शिविर का आयोजित किया जा रहा है. जिसमें मसूरी के महात्मा योगेश्वर शिशु मंदिर में बहुउद्देशीय शिविर के तहत व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, छड़ी, नजर के चश्मे, कान की मशीन निशुल्क उपलब्ध कराई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.