श्रीनगर: प्रदेश के सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष अतर सिंह असवाल ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. लेकिन, विपक्ष सरकार की मदद करने के बजाय बयानबाजी और दुष्प्रचार में लगा हुआ है. जबकि, इस कठिन दौर में कांग्रेस, बसपा और सपा जैसी पार्टियां अपनी राजनीतिक लाभ-हानि में लगी हुई है.
श्रीनगर में अतर सिंह असवाल ने पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि बीजेपी सरकार देश में बेहतर काम कर रही है. देश के हर वर्ग को विभिन्न योजनाओं के जरिये लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द कोविड-19 संक्रमण टेस्ट के लिए सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही लैब बढ़ाने की भी योजना सरकार बना रही है. वहीं प्रदेश में लौटे प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाओं का सृजन किया जा रहा हैं.
पढ़ें- कंटेनमेंट जोन नियमों का उल्लंघन करने पर महिला समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज
वहीं अतर सिंह असवाल ने कहा कि उनका विभाग भी प्रवासियों को रोजगार के लिए कार्य योजना बना रही है. गांवों में सिंचाई नहरों को मनरेगा से जोड़कर रोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि, मास्क पहनकर और बार-बार हाथों को धोकर कोरोना वायरस से बचा जा सकता है.