कोटद्वार: विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत कालागढ़ के ऑफिसर्स क्लब में विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक ऋतु खंडूड़ी (Assembly Speaker Ritu Khanduri) ने प्रदेशभर से आए 100 मेघावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस सम्मान समारोह के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष को गदरपुर से आई वाल्मीकि धर्म समाज की अंजना भारती ने पदाधिकारियों चांदी का ताज पहना कर स्वागत किया. साथ ही इस अवसर पर राष्ट्रीय संचालक सुरेश देवांतक को संगठन के पदाधिकारी ने सम्मानित किया.
कोटद्वार विधानसभा के कालागढ़ क्षेत्र में मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करते हुये कोटद्वार विधायक ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं. मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करने से पढ़ाई में कमजोर बच्चे भी मेहनत से पढ़ाई करके भविष्य में अपने सफलता पा सकते हैं. इस मौके पर उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद किया और छात्र-छात्राओं का अच्छे समाज निर्माण के लिए आह्वान किया.
पढ़ें- हल्द्वानी के शेर नाले में आया उफान, जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे यात्रा
ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि प्रदेश में बच्चों का सम्मान किया जा रहा है. यह अच्छा है कि युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिये भी सरकार अवसर प्रदान कर रही है. वहीं, अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर उन्होंने कहा कि इस मामले की फास्ट ट्रैक के माध्यम से सुनवाई हो रही है. मुख्यमंत्री पहले ही साफ कर चुके हैं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.