ETV Bharat / state

कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में जल्द सड़कें होंगी चकाचक, विस अध्यक्ष को केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग सचिव ने किया आश्वस्त - Assembly Speaker Ritu Khanduri

आने वाले दिनों में कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र की सड़कें चकाचक नजर आएंगी. सड़कों का जाल बिछाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग के सचिव से मुलाकात की. जिसके बाद केंद्रीय सचिव ने अधीनस्थों अधिकारियों को नजीबाबाद-कोटद्वार हाईवे का कार्य जल्द शुरू करने के आदेश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 22, 2023, 6:51 AM IST

पौड़ी: योजना रंग लाई तो आने वाले दिनों में पौड़ी जिले के कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में सड़कें नए कलेवर में नजर आएंगी. साथ ही क्षेत्र में सड़कों का जाल भी बिछाया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने योजना पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग के सचिव से मुलाकात की. आने वाले दिनों में कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में नई सड़कें धरातल पर होंगी. साथ ही पुरानी सड़कें नए कलेवर में दिखाई देंगी.

योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष खंडूड़ी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग के सचिव अनुराग जैन के साथ बैठक की. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटद्वार बाईपास शहर के साथ ही विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन गांवों की महत्वपूर्ण जरूरत है. कहा विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में राष्ट्रीय राजमार्ग 534 के अंतर्गत इस मार्ग पर करीब 23 किमी से शुरू होकर आर्मी फायर रेंज से डायवर्ट करते हुए लालपानी, रतनपुर, जीतपुर पुन: इसी एनएच पर जोड़ने की बात कही.
पढ़ें-दुल्हन की तरह सजा ओणी गांव, हाईटेक हुआ आंगनबाड़ी केंद्र,पेंटिंग पोस्टरों से पटी दीवारें

उन्होंने कहा कि इस एनएच पर कोटद्वार बाईपास मार्ग में लालपानी, सनेह, रतनपुर, जीतपुर, कुम्भीचौड़ समेत एक दर्जन गांव पड़ते हैं. जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. कहा कि मार्ग का निर्माण न होने से ग्रामवासियों को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कहा कि इस मार्ग का सर्वेक्षण व निर्माण की स्वीकृति होने के बावजूद भी अभी तक इस मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है.

जल्द बनेगा नजीबाबाद-कोटद्वार एनएच: विधानसभा अध्यक्ष ने नजीबाबाद- कोटद्वार एनएच के सभी प्रकार की अनुमति पूर्ण होने के बावजूद भी निर्माण कार्य शुरू न होने पर नाराजगी जताई. जिस पर केंद्रीय सचिव ने अधीनस्थों को तत्काल नजीबाबाद-कोटद्वार राजमार्ग के कार्य को शुरू करने के आदेश दिए. सचिव अनुराग जैन ने भी विधानसभा अध्यक्ष को सभी विषयों पर गंभीरता से कार्य करने और कोटद्वार के विकास को लेकर केंद्र के पूर्ण सहयोग देने हेतु आश्वस्त किया.

पौड़ी: योजना रंग लाई तो आने वाले दिनों में पौड़ी जिले के कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में सड़कें नए कलेवर में नजर आएंगी. साथ ही क्षेत्र में सड़कों का जाल भी बिछाया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने योजना पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग के सचिव से मुलाकात की. आने वाले दिनों में कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में नई सड़कें धरातल पर होंगी. साथ ही पुरानी सड़कें नए कलेवर में दिखाई देंगी.

योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष खंडूड़ी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग के सचिव अनुराग जैन के साथ बैठक की. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटद्वार बाईपास शहर के साथ ही विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन गांवों की महत्वपूर्ण जरूरत है. कहा विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में राष्ट्रीय राजमार्ग 534 के अंतर्गत इस मार्ग पर करीब 23 किमी से शुरू होकर आर्मी फायर रेंज से डायवर्ट करते हुए लालपानी, रतनपुर, जीतपुर पुन: इसी एनएच पर जोड़ने की बात कही.
पढ़ें-दुल्हन की तरह सजा ओणी गांव, हाईटेक हुआ आंगनबाड़ी केंद्र,पेंटिंग पोस्टरों से पटी दीवारें

उन्होंने कहा कि इस एनएच पर कोटद्वार बाईपास मार्ग में लालपानी, सनेह, रतनपुर, जीतपुर, कुम्भीचौड़ समेत एक दर्जन गांव पड़ते हैं. जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. कहा कि मार्ग का निर्माण न होने से ग्रामवासियों को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कहा कि इस मार्ग का सर्वेक्षण व निर्माण की स्वीकृति होने के बावजूद भी अभी तक इस मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है.

जल्द बनेगा नजीबाबाद-कोटद्वार एनएच: विधानसभा अध्यक्ष ने नजीबाबाद- कोटद्वार एनएच के सभी प्रकार की अनुमति पूर्ण होने के बावजूद भी निर्माण कार्य शुरू न होने पर नाराजगी जताई. जिस पर केंद्रीय सचिव ने अधीनस्थों को तत्काल नजीबाबाद-कोटद्वार राजमार्ग के कार्य को शुरू करने के आदेश दिए. सचिव अनुराग जैन ने भी विधानसभा अध्यक्ष को सभी विषयों पर गंभीरता से कार्य करने और कोटद्वार के विकास को लेकर केंद्र के पूर्ण सहयोग देने हेतु आश्वस्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.