कोटद्वार: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी (Assembly Speaker Ritu Khanduri) ने कोटद्वार विधानसभा (Kotdwar Assembly) में विकास कार्यों को लेकर कैंप कार्यालय में विभिन्न विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई. इस दौरान स्पीकर ने उनके द्वारा दिए गए निर्देशों पर हो रही लेटलतीफी को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई. खंडूड़ी ने कहा कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था (Health system in Kotdwar assembly constituency) से लेकर कानून व्यवस्था तक में लापरवाही बरती जा रही. किसी भी अधिकारी द्वारा विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
कोटद्वार मालगोदाम रोड स्थित कैंप कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने विभागवार कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सुखरो पुल के मरम्मत कार्य में हुई देरी को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से जवाब मांगा. उन्होंने साफ निर्देश दिए की जनहित कार्यों में किसी भी प्रकार से गुमराह ना करें और कार्य को दी गई समय सीमा पर पूर्ण करें. इसके अलावा उन्होंने लोक निर्माण विभाग को बरसात के कारण सड़कों में पड़े गड्ढों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के लिए कहा.
बैठक में ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार नगर निगम के अधिकारियों को बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर प्रत्येक वार्ड की गली-गली में छिड़काव एवं फॉगिंग लगातार करने के निर्देश दिए. साथ ही नगर में स्वच्छता रखने की बात कही. विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान ट्रेचिंग ग्राउंड और कूड़ा निस्तारण के लिए हाईटेक तरीके को अपनाने को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की.
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने अवैध खनन को पूर्ण रूप से बंद करने और बिना रॉयल्टी के खनन न करने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिए. इसके अलावा उन्होंने जल संस्थान अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति के लिए 50 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने के एस्टीमेट को 7 दिन में तैयार करने के लिए कहा. वहीं, बिजली विभाग को क्षेत्र में जगह-जगह ट्रांसफार्मर बदलने और सड़े गले तारों को दुरुस्त करने के लिए कहा.
इसके अलावा बैठक में ऋतु खंडूड़ी ने नमामि गंगे के तहत निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिया. वहीं, बेस अस्पताल कोटद्वार में मरीजों के साथ डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ के व्यवहार को लेकर वह नाराज दिखी. उन्होंने बेस अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि मरीजों के साथ किसी भी स्टाफ द्वारा की जा रही बदसलूकी बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने कहा मरीजों को समय पर प्रॉपर इलाज दिया जाए और किसी भी मेडिकल सुविधा से वंचित न रखा जाए.
ये भी पढ़ें: खराब मौसम में क्यों उड़ा हेलीकॉप्टर? जांच के आदेश जारी, अस्थायी तौर पर हेली सर्विस रोकी गई
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में बढ़ती नशाखोरी को लेकर कड़ी कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत किया जाए और महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए. साथ ही लगातार क्षेत्रों में पुलिस गश्त करने की बात कही.
कोटद्वार में विधायक कार्यालय नहीं होने पर क्षेत्रीय लोगों को अपनी समस्या विधायक तक पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जिसको लेकर विधायक ऋतु खंडूरी ने कोटद्वार में मालगोदाम रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अपने कैंप कार्यालय का विधिवत हवन यज्ञ के साथ शुभारंभ किया.
इस कैंप कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष और मौजूद स्टाफ द्वारा क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना जायेगा. इसके साथ ही कार्यालय से जनपद स्तरीय सभी विभागों के साथ सामंजस्य रखकर विकास कार्यों को गति मिलेगी. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा वह जब भी क्षेत्र में मौजूद रहेंगी, इस कैंप कार्यालय से ही दैनिक कार्यों को संचालित करेंगी. उनका स्टाफ प्रतिदिन क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनेगा.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा सड़क, बिजली और पानी उनकी पहली प्राथमिकता है. क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो इसके लिए वह हर संभव प्रयासरत हैं. केंद्र और राज्य सरकार जनता के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही हैं. जनता उन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर को सुधार सकती है. पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ हर हाल में मिलना चाहिए. वह लगातार विभिन्न विभाग के साथ बैठक कर नई विकास योजनाओं के सृजन के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कैंप कार्यालय खुलने से कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य अब सुगमता और तेज गती से होंगे.