कोटद्वार: आगामी 20 दिसंबर से कौड़िया स्थित गब्बर सिंह कैंप में सेना भर्ती का आयोजन किया जाएगा. यह सेना भर्ती प्रक्रिया जिलेवार और तहसीलवार भर्ती किया जाएगा. कर्नल विनीत वाजपेयी के मुताबिक आगामी 20 दिसंबर को उत्तरकाशी जिले की विभिन्न तहसीलों के युवाओं की भर्ती की जाएगी. भर्ती में शामिल होने के लिए युवाओं को कोविड-19 की रिपोर्ट लानी होगी. कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद युवाओं को ग्राउंड में प्रवेश दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि बीते चार दिसंबर तक कुल 46 हजार युवाओं ने ऑनलाइन सेना भर्ती के लिए आवेदन किया है. कौड़िया स्थित गब्बर सिंह कैंप के भर्ती मैदान में एक साथ 2 हजार युवाओं को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बैठने की व्यवस्था है. फर्जी दस्तावेज लेकर भर्ती मैदान में पहुंचे मुन्ना भाईयों पर विशेष नजर रखी जाएगी.
कर्नल ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड ईमेल के द्वारा भेज दिया गया है. वह अपने लॉग इन अकाउंट से अपना एडमिट कार्ड निकाल सकते हैं. भर्ती रैली में एडमिट कार्ड आधार कार्ड एवं सभी मूल दस्तावेज की तीन फोटो कॉपी लेकर सुबह रैली स्थल पर पहुंचना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें : अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापेमारी, संचालकों में मचा हड़कंप
20 दिसंबर से 2 जनवरी 2021 तक होगी सेना भर्ती रैली.
- आगामी 20 दिसंबर को जिला उत्तरकाशी, तहसील पुरोला, मोरी, राजगढ़ी, डूंडा, चिन्यालीसौड़, भटवारी और बड़कोट के युवा सेना भर्ती में शामिल हो सकेंगे.
- 21 दिसंबर को उत्तरकाशी की तहसील बरकोट, जिला रुद्रप्रयाग की तहसील उखीमठ, जखोली व बुसकेदार के युवा सेना भर्ती में शामिल हो सकेंगे.
- 22 दिसंबर को जिला रुद्रप्रयाग तहसील रुद्रप्रयाग, जिला टिहरी गढ़वाल की तहसील घनसाली और देवप्रयाग के युवा सेना भर्ती में शामिल हो सकेंगे.
- 23 दिसंबर को जिला टिहरी गढ़वाल तहसील प्रताप नगर, टिहरी, धनौल्टी, जखनीदार व नरेंद्र नगर के युवा सेना भर्ती में शामिल हो सकेंगे.
- 24 दिसंबर जिला टिहरी गढ़वाल कन्डीसौर गजा, गजा, कन्डीसौर व कीर्ति नगर, जिला चमोली के थराली गैरसेंण व आदिबद्री के युवा सेना भर्ती में शामिल हो सकेंगे.
- 25 दिसंबर को जिला चमोली की तहसील जोशीमठ, चमोली, कर्णप्रयाग, देवल, नारायण बगड़, जलासू, नंदप्रयाग व घाट के युवा सेना भर्ती में शामिल हो सकेंगे.
- 26 दिसंबर को जिला चमोली के तहसील पोखरी, जिला पौड़ी गढ़वाल की तहसील पौड़ी, जख्नीखाल व विरोनखाल के युवा सेना भर्ती में शामिल हो सकेंगे.
- 27 दिसंबर को जिला पौड़ी गढ़वाल की तहसील लैंसडाउन सतपुली व श्रीनगर के युवा सेना भर्ती में शामिल हो सकेंगे.
- 28 दिसंबर को जिला पौड़ी गढ़वाली की तहसील थलीसैंण धुमाकोट चोबटाखाल के युवा सेना भर्ती में शामिल हो सकेंगे.
- 29 दिसंबर को जिला पौड़ी गढ़वाल की तहसील कोटद्वार, यमकेश्वर, चाकिसैंण के युवा सेना भर्ती में शामिल हो सकेंगे.
- 30 दिसंबर को जिला हरिद्वार की तहसील रुड़की, हरिद्वार और भगवानपुर के युवा सेना भर्ती में शामिल हो सकेंगे.
- 31 दिसंबर को जिला हरिद्वार के लसकर, जिला देहरादून की तहसील देहरादून के युवा सेना भर्ती में शामिल हो सकेंगे.
- 1 जनवरी को जिला देहरादून की तहसील चकराता, विकासनगर, त्यूनी के युवा सेना भर्ती में शामिल हो सकेंगे.
- 2 जनवरी को जिला देहरादून की तहसील ऋषिकेश डोईवाला और कालसी के युवा सेना भर्ती में शामिल हो सकेंगे.
सेना भर्ती कर्नल विनीत वाजपेयी ने बताया कि 40 हजार युवाओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है. जिसमें तकरीबन 35 हजार युवाओं के रैली स्थल पर पहुंचेगे. रैली का आयोजन हर जिले की तहसीलवार किया गया है. उन्होंने बताया कि सिविल प्रशासन की तरफ से मैदान को तैयार किया जा रहा है.