श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में आज से पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन शुरू हो गया है. गढ़वाल विवि के प्रभारी कुलपति प्रो. एससी बागडी बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में मौजूद रहे. प्रभारी कुलपति और छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया.
पढ़ें-दून मेडिकल कॉलेज में 15 दिनों से सीटी स्कैन मशीन ठप, निजी संचालक काट रहे चांदी
कार्यक्रम की शुरुआत से पहले पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को भी श्रद्धांजली दी गई. इस दौरान गढ़वाल विवि के छात्र नेताओं ने प्रभारी कुलपति के समक्ष विवि से जुडी समस्यायें भी रखी. छात्रों ने रविवार को भी लाइब्रेरी खुली रखने और गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण सबंधी मांग रखी. छात्रों की मांग पर प्रभारी कुलपति ने सकारात्मक आश्वासन दिया.
पांच दिनों तक चलने वाले इस वार्षिकोत्सव में गढ़वाल विवि से संबद्ध कॉलेजों के छात्र-छात्रा भी यहां पहुंचे हैं, जो यहां कई सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों हिस्सा लेंगे.