ETV Bharat / state

अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुख्य गवाह कोर्ट में पेश, उगले कई अहम राज! - उत्तराखंड अंकिता केस

पौड़ी की बेटी अंकिता भंडारी को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया. इस मामले में लगातार सुनवाई चल रही है. इसी कड़ी में आज अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुख्य गवाह विवेक आर्य कोटद्वार कोर्ट में पेश हुआ. जहां उसने कई अहम बातों को कोर्ट के सामने रखा. जिससे पुलकित आर्य समेत अन्य आरोपियों की मुश्किलें बढ़ सकती है.

Ankita Bhandari Murder Case
अंकिता भंडारी हत्याकांड
author img

By

Published : May 4, 2023, 5:49 PM IST

Updated : May 5, 2023, 8:18 PM IST

अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुख्य गवाह कोर्ट में पेश.

कोटद्वारः बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुख्य गवाह विवेक आर्य को आज कोटद्वार के अपर जिला जज न्यायालय में पेश किया गया. विवेक आर्य वनंत्रा रिजॉर्ट में काम करता था. विवेक मामले में 8वां गवाह है. ऐसे में अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में विवेक आर्य की गवाही काफी अहम मानी जा रही है. आज कोर्ट में तीनों आरोपियों के साथ विवेक आर्य की गवाही पर बहस हुई. अब आगामी 17 मई को दो अन्य गवाहों के बयान पर बहस होगी.

अभियोग पक्ष के अधिवक्ता जितेंद्र रावत ने बताया कि गवाह विवेक आर्य ने अंकिता के साथ हुई घटना की पूरी जानकारी कोर्ट को दी. जिसमें अंकिता भंडारी ने हत्या के पहले दिन भी विवेक आर्य को कई बातें बताई थी. जिसमें पुलकित आर्य पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. साथ ही अंकिता ने अपनी जान का खतरा भी बताया था. आज एक अन्य गवाह के बयान भी कोर्ट में दर्ज होने थे, लेकिन परिजन की मौत के बाद गवाह कोर्ट में पेश नहीं हो पाया.

वहीं, अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में सुनवाई के कोर्ट ने अगली तारीख 17 मई तय की है. जिसमें अन्य दो गवाहों के बयान पर बहस की जाएगी. उधर, बचाव पक्ष के अधिवक्ता अमित सजवाण ने बताया कि घटना के समय गवाह विवेक आर्य वनंत्रा रिजॉर्ट में मौजूद नहीं था, लेकिन गवाह के दर्ज बयानों पर बहस की गई. गवाह ने सुनी हुई बातों को ही दोहराया है.
ये भी पढ़ेंः अंकिता भंडारी के पिता ने सुरेंद्र नेगी से की मुलाकात, प्रेमचंद अग्रवाल लगाए गंभीर आरोप, सीएम से की बर्खास्तगी की मांग

गवाह विवेक आर्य के मुताबकि, अंकिता ने बताया था कि 2 सितंबर को पुलकित आर्य कमरा नंबर 106 में उसके साथ अनैतिक काम करने का प्रयास कर रहा है. बताया जा रहा है कि गवाह विवेक आर्य ने 161, 164 के बयानों में पुलकित आर्य पर अंकिता के साथ अनैतिक कार्य करने का आरोप भी दर्ज किया गया है. उधर, अंकिता के पिता ने बताया कि कोर्ट में बहस के दौरान गवाह विवेक आर्य को बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की ओर से गलत बयान दर्ज करवाने के लिए मजबूर किया जा रहा है.

अधिवक्ता अजय पंत ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि अंकिता हत्याकांड के अहम गवाह विवेक आर्य ने कोटद्वार कोर्ट को बयान दिया कि अंकिता ने वनंत्रा रिजॉर्ट हो रही घटनाओं के बारे में उसे जानकारी दी थी. विवेक ने कोर्ट को बताया कि 2 सितंबर 2022 को रिजॉर्ट में पार्टी के दौरान सौरभ भास्कर ने कोल्ड ड्रिंक में शराब जैसा नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर दिया था और बेहोशी की हालात में उनसे साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया, जिसकी जानकारी अंकिता ने विवेक आर्य को फोन पर दी थी.

अंकिता भंडारी के अधिवक्ता अजय पंत ने बताया कि गवाही के दौरान विवेक आर्य ने कोर्ट को जानकारी दी कि अंकिता ने फोन पर बताया था कि सौरभ भास्कर ने रेप की कोशिश भी की थी. इसी दौरान उस पर वीआईपी गेस्ट को अतिरिक्त सर्विस कर खुश करने का दबाव भी बनाने का प्रयास किया था.

क्या था मामलाः पौड़ी जिले की श्रीकोट डोभ गांव की अंकिता भंडारी (उम्र 19 वर्ष) यमकेश्वर विधानसभा के गंगा भोगपुर क्षेत्र में स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करती थी. जो 18 सितंबर 2022 को अचानक वनंत्रा रिजॉर्ट से गायब हो गई थी. जिसके बाद वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने अंकिता के पिता को उसके गायब होने की सूचना दी थी.

वहीं, अंकिता के पिता ने बेटी की गुमशुदगी की आशंका जताते हुए राजस्व पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन अंकिता का कुछ पता नहीं चलने पर रेगुलर पुलिस ने वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. इसके बाद पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर चीला बैराज से अंकिता का शव बरामद किया था. वहीं, इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुख्य गवाह कोर्ट में पेश.

कोटद्वारः बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुख्य गवाह विवेक आर्य को आज कोटद्वार के अपर जिला जज न्यायालय में पेश किया गया. विवेक आर्य वनंत्रा रिजॉर्ट में काम करता था. विवेक मामले में 8वां गवाह है. ऐसे में अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में विवेक आर्य की गवाही काफी अहम मानी जा रही है. आज कोर्ट में तीनों आरोपियों के साथ विवेक आर्य की गवाही पर बहस हुई. अब आगामी 17 मई को दो अन्य गवाहों के बयान पर बहस होगी.

अभियोग पक्ष के अधिवक्ता जितेंद्र रावत ने बताया कि गवाह विवेक आर्य ने अंकिता के साथ हुई घटना की पूरी जानकारी कोर्ट को दी. जिसमें अंकिता भंडारी ने हत्या के पहले दिन भी विवेक आर्य को कई बातें बताई थी. जिसमें पुलकित आर्य पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. साथ ही अंकिता ने अपनी जान का खतरा भी बताया था. आज एक अन्य गवाह के बयान भी कोर्ट में दर्ज होने थे, लेकिन परिजन की मौत के बाद गवाह कोर्ट में पेश नहीं हो पाया.

वहीं, अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में सुनवाई के कोर्ट ने अगली तारीख 17 मई तय की है. जिसमें अन्य दो गवाहों के बयान पर बहस की जाएगी. उधर, बचाव पक्ष के अधिवक्ता अमित सजवाण ने बताया कि घटना के समय गवाह विवेक आर्य वनंत्रा रिजॉर्ट में मौजूद नहीं था, लेकिन गवाह के दर्ज बयानों पर बहस की गई. गवाह ने सुनी हुई बातों को ही दोहराया है.
ये भी पढ़ेंः अंकिता भंडारी के पिता ने सुरेंद्र नेगी से की मुलाकात, प्रेमचंद अग्रवाल लगाए गंभीर आरोप, सीएम से की बर्खास्तगी की मांग

गवाह विवेक आर्य के मुताबकि, अंकिता ने बताया था कि 2 सितंबर को पुलकित आर्य कमरा नंबर 106 में उसके साथ अनैतिक काम करने का प्रयास कर रहा है. बताया जा रहा है कि गवाह विवेक आर्य ने 161, 164 के बयानों में पुलकित आर्य पर अंकिता के साथ अनैतिक कार्य करने का आरोप भी दर्ज किया गया है. उधर, अंकिता के पिता ने बताया कि कोर्ट में बहस के दौरान गवाह विवेक आर्य को बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की ओर से गलत बयान दर्ज करवाने के लिए मजबूर किया जा रहा है.

अधिवक्ता अजय पंत ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि अंकिता हत्याकांड के अहम गवाह विवेक आर्य ने कोटद्वार कोर्ट को बयान दिया कि अंकिता ने वनंत्रा रिजॉर्ट हो रही घटनाओं के बारे में उसे जानकारी दी थी. विवेक ने कोर्ट को बताया कि 2 सितंबर 2022 को रिजॉर्ट में पार्टी के दौरान सौरभ भास्कर ने कोल्ड ड्रिंक में शराब जैसा नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर दिया था और बेहोशी की हालात में उनसे साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया, जिसकी जानकारी अंकिता ने विवेक आर्य को फोन पर दी थी.

अंकिता भंडारी के अधिवक्ता अजय पंत ने बताया कि गवाही के दौरान विवेक आर्य ने कोर्ट को जानकारी दी कि अंकिता ने फोन पर बताया था कि सौरभ भास्कर ने रेप की कोशिश भी की थी. इसी दौरान उस पर वीआईपी गेस्ट को अतिरिक्त सर्विस कर खुश करने का दबाव भी बनाने का प्रयास किया था.

क्या था मामलाः पौड़ी जिले की श्रीकोट डोभ गांव की अंकिता भंडारी (उम्र 19 वर्ष) यमकेश्वर विधानसभा के गंगा भोगपुर क्षेत्र में स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करती थी. जो 18 सितंबर 2022 को अचानक वनंत्रा रिजॉर्ट से गायब हो गई थी. जिसके बाद वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने अंकिता के पिता को उसके गायब होने की सूचना दी थी.

वहीं, अंकिता के पिता ने बेटी की गुमशुदगी की आशंका जताते हुए राजस्व पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन अंकिता का कुछ पता नहीं चलने पर रेगुलर पुलिस ने वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. इसके बाद पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर चीला बैराज से अंकिता का शव बरामद किया था. वहीं, इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Last Updated : May 5, 2023, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.