देहरादूनः उत्तराखंड का चर्चित अंकिता भंडारी मर्डर केस (ankita bhandari murder case) में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य ने कोटद्वार कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. पुलकित ने नार्को टेस्ट में कुछ सलेक्टेड सवाल पूछने की मांग (Narco test of Ankita Bhandari accused) करते हुए एप्लीकेशन दी है. पुलकित ने दाखिल अर्जी में कहा कि उससे नार्को टेस्ट में पूछा जाए कि अंकिता को नहर में किसने धकेला? इसके अलावा उन्होंने कहा, नार्को टेस्ट में यह भी पूछा जाना चाहिए कि अंकिता घटना वाली शाम को अपनी मर्जी से हमारे साथ गई थी या जबरन लेकर जाया गया.
गौरतलब है कि अंकिता हत्याकांड में कोटद्वार जिला जज न्यायालय ने तीनों आरोपियों के पॉलीग्राफी व नार्को टेस्ट के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कल यानी 5 जनवरी को निर्णय लेने का फैसला लिया है. इसी के जरिए निर्णय लिया जाएगा कि नार्को व पॉलीग्राफी टेस्ट किया जाना है या नहीं. वहीं तीनों अभियुक्तों ने मांग की है कि नार्को व पॉलीग्राफी टेस्ट में पूर्ण सत्य न्यायालय में आना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः अंकिता भंडारी हत्याकांड: आरोपियों के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट पर 5 जनवरी को होगा फैसला
अंकिता भंडारी मर्डर केस: पौड़ी जिले के नांदलस्यू पट्टी के श्रीकोट की रहने वाली 19 वर्षीय अंकिता भंडारी 18 सितंबर को रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी. अंकिता बैराज चीला मार्ग पर गंगा भोगपुर में स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी. अंकिता इस रिजॉर्ट में 28 अगस्त से नौकरी कर रही थी. जिसके बाद रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस चौकी में अंकिता की गुमशुदगी दर्ज कराई. 22 सितंबर तक अंकिता का कुछ पता नहीं चला तो मामला लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को ट्रांसफर किया गया.
बीती 24 सितंबर 2022 को अंकिता का शव चीला बैराज से बरामद हुआ. इसके बाद वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, अंकित और सौरभ को गिरफ्तार किया गया. अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी 500 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश कर चुकी है. अब बात तीनों आरोपियों को नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट पर अटकी है.