श्रीनगर: जनासु गांव के ग्रामीण ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन परियोजना (Rishikesh Karnprayag Railway Line Project) से खासे परेशान हैं. इस परियोजना के कारण यहां की सड़क खस्ताहाल(Road in dilapidated condition due to project work) हो गई है. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने आज पौड़ी श्रीनगर नेशनल-हाईवे को जाम (Pauri Srinagar National Highway Jam) कर अपना विरोध जताया. साथ ही ग्रामीणों ने हाइवे पर निर्माणदायी संस्था के खिलाफ नारेजाबी करते हुए धरना भी दिया. बमुश्किल पुलिस बल ने ग्रामीणों को हाइवे से हटवाया.
दरअसल, इन दिनों श्रीनगर के चार किलोमीटर के दायरे में रेलवे बड़ी तेजी के साथ ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का काम कर रहा है. ऐसा ही काम जनासु साइट पर किया जा रहा है. पौड़ी जाने वाले इस मार्ग से रेलवे के बड़े बड़े ट्रक गुजरते हैं. जिसके कारण ये सड़क पूरी तरह से खस्ता हाल हो चुकी है.
हालात ये हैं कि सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे पर गए हैं. बड़े बड़े गड्ढे बार-बार दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं. जिसके कारण ग्रामीण इस सड़क के फिर से निर्माण की मांग कर रहे हैं. जिसके लिए वे पिछले 6 महीने से आंदोलन कर रहे हैं. महीनों से बात न सुने जाने से आक्रोशित ग्रामीणों का सब्र आज जवाब दे गया.
पढे़ं- देहरादून के रानीपोखरी में सामूहिक हत्याकांड, तीन बच्चों पत्नी और मां समेत 5 की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
आज सभी आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे बाधित करने के अलावा श्रीनगर तहसील का घेराव भी किया. ग्रामीणों ने कहा यहां सड़क तक नहीं बची है. इस सड़क से 40 से 50 गांव जुड़े हैं. ये ही आवाजाही का एक मार्ग है, जो दिनों-दिन खस्ताहाल होता जा रहा है. सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं. जिसके कारण अक्सर दोपहिया वाहन दुघर्टनाग्रस्त हो जाते हैं.
पूरे मामले में श्रीनगर तहसीलदार श्रेष्ट गुनसोला ने कहा इस बारे में रेलवे के अधिकारियों से बात की जाएगी. साथ ही पूरे मामले में उच्च अधिकारियों को भी बताया जाएगा. उन्होंने कहा ग्रामीणों के परेशानियों का जल्द निराकरण किया जाएगा.