कोटद्वार: पौड़ी जिलाधिकारी के निर्देश पर कोटद्वार आबकारी विभाग ने अवैध शराब (Kotdwar Excise Department) पर रोक लगाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने एक मैक्स वाहन (UK 15 TA 1472) को कोटद्वार बैरियर पर जांच के लिए रोका. तलाशी में मैक्स वाहन से 7 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद (7 boxes of English liquor recovered from Max vehicle) हुआ, जो अवैध रूप से यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के पौखाल से कोटद्वार ब्रिकी के लिए लायी जा रही थी.
आबकारी अधिकारी आन्नद सिंह चौहान ने कहा मुखबिर की सूचना पर 3 बजे से कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर पौड़ी आबकारी विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया (Pauri Excise Department checking campaign). इस दौरान टीम ने एक मैक्स को पौखाल से कोटद्वार की ओर आते देखा, जिसके बाद टीम ने मैक्स को रोककर उसकी तलाशी ली. जिसमें 7 पेटी अंग्रेजी शराब अवैध रूप से लाया जा रहा था. मामले में टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर शराब और मैक्स वाहन जब्त कर लिया.
ये भी पढ़ें: 42 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में भूमाफिया गिरफ्तार, पुलिस ने हरियाणा से दबोचा
कोटद्वार आबकारी अधिकारी ने बताया कि अभियुक्त मोहम्मद यूनुस पर आबकारी अधिनियम 60/72 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मैक्स वाहन कोटद्वार उपजिलाधिकारी कार्यालय में जब्त कर रख दिया है. अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है.