श्रीनगरः प्रदेश में विधानसभा चुनावों को भले ही 2 वर्ष का समय अभी शेष हो, लेकिन चुनावों से पूर्व आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति जरूर शुरू हो गयी है. श्रीनगर में कुछ रोज पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप तिवारी ने पत्रकार वार्ता में श्रीनगर में विकास कार्यो को शून्य बताया था. जिसके बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस से नगर पालिका नहीं संभल रही और विधानसभा की बात कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने शहर के विकास कार्यों को गिनाया.
श्रीनगर में भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश पेन्यूली ने श्रीनगर में हो रहे विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है. श्रीनगर विधानसभा में विकास कार्य तेजी के साथ हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि श्रीकोट में 14 करोड़ की लागत से फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण प्रस्तावित है और 52 बेड का अस्पताल श्रीनगर में जल्द बनने जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि रानीहाट और श्रीनगर को जोड़ने वाला मोटरपुल का कार्य प्रस्तावित है. ढिकालगांव पंपिग योजना को स्वयं मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाएंगे.
यह भी पढ़ेंः सोशल मीडिया में फेक न्यूज पर सख्त हुई पुलिस, DGP ने ली समीक्षा
साथ ही श्रीनगर में मिनी स्टेडियम का कार्य भी किया जाना है. इन सबके बावजूद कांग्रेस भाजपा सरकार पर विकास कार्यों को न करने की बात कह रही है. वास्तव में कांग्रेस ये नहीं सोच रही कि श्रीनगर की नगर पालिका की बागडोर कांग्रेस के पास है. कांग्रेस नगर के विकास के लिए क्या कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अपने दायित्व नहीं संभाल पा रही है.
कांग्रेस आरोप लगाने के अलावा कोई और कार्य नहीं करती. इस दौरान भाजपा नगर मंत्री अनूप बहुगुणा, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद रावत,श्रीनगर व्यापार सभा अध्यक्ष वासुदेव कंडारी आदि भाजपाई मौजूद थे.