श्रीनगर: इन दिनों प्रदेश भर के ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल हर घर नल का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है. लेकिन आरोप है कि पौड़ी जनपद के कई गांव ऐसे हैं, जहां कार्यों की गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. नियम कानून को दरकिनार कर घटिया किस्म के पाइप लगा कर योजना को पलीता लगाने का आरोप ग्रामीण लगा रहे हैं.
जल जीवन मिशन में गड़बड़ी का आरोप: ऐसा ही एक मामला पौड़ी जनपद के धनाऊ गांव में भी सामने आया है. इस सम्बद्ध में ग्रामीणों द्वारा सीएम पोर्टल में शिकायत दर्ज करवाई गई. लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों की शिकायत पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई. इसके बाद ग्रामीणों ने डीएम से मामले में कार्रवाई करने की अपील की है, जिससे ग्रामीणों को योजना का लाभ मिल सके.
सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई: पौड़ी जिले में जल जीवन मिशन के तहत ग्राम सभा धनाऊ में चल रहे काम की गुणवत्ता पर ग्राम प्रधान एवं प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष कमल रावत द्वारा सवाल खड़े किए गए. इस संबंध में उनके द्वारा सीएम पोर्टल पर भी इसकी शिकायत दर्ज की गई. मामले में कार्रवाई न होने से नाराज प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष कमल रावत ने जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान से मुलाकात की. उनके माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. इस दौरान कमल रावत का कहना था कि उनकी ग्राम सभा में जल जीवन मिशन के तहत घर में नल और नल में जल की स्कीम के तहत बिछाई जा रही पाइपलाइन में संबंधित ठेकेदार द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया जा रहा है. जिसको लेकर उनके द्वारा सीएम पोर्टल पर इसकी शिकायत की गई. लेकिन संबंधित विभाग द्वारा मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सीएम पोर्टल पर उनके द्वारा की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.
डीएम ने विभाग से मांगा जवाब: वहीं मामले में जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान ने बताया कि शिकायत के आधार पर सम्बधित विभाग के अधिशासी अभियंता से जवाब मांगते हुए मामले में जांच करवाई जाएगी. अगर मामले में कोई गड़बड़ी मिलती है तो सम्बधित आरोपी पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन कर्मचारियों का हल्ला बोल, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा