ETV Bharat / state

पौड़ी में 1.66 लाख से अधिक बच्चों को दी जाएगी एल्बेंडाजोल, तैयारियों में जुटा प्रशासन - पौड़ी लेटेस्ट न्यूज

जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे ने स्वास्थ्य, शिक्षा समेत सभी संबंधित रेखीय विभागों को जनपद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाने के निर्देश दिये हैं. इस बार जिले के 1 लाख 66 हजार 364 बच्चों को एल्बेडाजॉल की दवा खिलाई जायेगी.

Pauri
Pauri
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 9:21 PM IST

पौड़ी: योजना रंग लाई तो आने वाले दिनों में जिले के डेढ़ लाख से अधिक बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी. डीएम ने स्वास्थ्य समेत सभी संबंधित रेखीय विभागों को इस लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिये हैं. प्रशासन ने अभी से इस लक्ष्य पर कार्य करना शुरू कर दिया है. बच्चों को यह दवा 14 अक्टूबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर खिलाई जाएगी.

जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे ने स्वास्थ्य, शिक्षा समेत सभी संबंधित रेखीय विभागों को जनपद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाने के निर्देश दिये हैं. इस संबंध में डीएम ने सभी रेखीय विभागों की बैठक ली.
पढ़ें- क्षेत्रीय वैदिक सम्मेलन में पहुंची स्पीकर ऋतु खंडूड़ी, प्रेमचंद अग्रवाल को लेकर पूछे सवाल पर साधी चुप्पी

डीएम ने बताया कि इस बार जिले के 1 लाख 66 हजार 364 बच्चों को एल्बेडाजॉल की दवा खिलाई जायेगी. जनपद में 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से एल्बेडाजॉल की दवा खिलाई जानी है. उन्होंने कहा कि खुराक मानकों के अनुसार तथा समय से सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य केन्द्रों पर सुरक्षित तरीके पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.

डीएम ने दवा को लेकर फैलाई जाने वाली भ्रांतियों को दूर करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने को कहा है. इस दौरान विभाग के विशेषज्ञ डॉ आशीष गुसाई ने बताया कि 3 वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली तथा 3 से 19 वर्ष तक के बच्चों को पूरी गोली दी जायेगी. इसके बाद मॉपअप दिवस यानी 17 अक्टूबर को आशा कार्यकत्री और अन्य स्वास्थ्य कार्मिकों द्वारा ऐसे बच्चों को दवा खिलायी जायेगी जो 14 अक्टूबर को दवा पीने से वंचित रह गये हो. जनपद में 166364 बच्चों के सापेक्ष 8068 बच्चे अंडर 19 शामिल हैं। जो कि मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, इंजीनियरिंग कालेज और आईटीआई में अध्ययनरत हैं.

पौड़ी: योजना रंग लाई तो आने वाले दिनों में जिले के डेढ़ लाख से अधिक बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी. डीएम ने स्वास्थ्य समेत सभी संबंधित रेखीय विभागों को इस लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिये हैं. प्रशासन ने अभी से इस लक्ष्य पर कार्य करना शुरू कर दिया है. बच्चों को यह दवा 14 अक्टूबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर खिलाई जाएगी.

जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे ने स्वास्थ्य, शिक्षा समेत सभी संबंधित रेखीय विभागों को जनपद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाने के निर्देश दिये हैं. इस संबंध में डीएम ने सभी रेखीय विभागों की बैठक ली.
पढ़ें- क्षेत्रीय वैदिक सम्मेलन में पहुंची स्पीकर ऋतु खंडूड़ी, प्रेमचंद अग्रवाल को लेकर पूछे सवाल पर साधी चुप्पी

डीएम ने बताया कि इस बार जिले के 1 लाख 66 हजार 364 बच्चों को एल्बेडाजॉल की दवा खिलाई जायेगी. जनपद में 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से एल्बेडाजॉल की दवा खिलाई जानी है. उन्होंने कहा कि खुराक मानकों के अनुसार तथा समय से सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य केन्द्रों पर सुरक्षित तरीके पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.

डीएम ने दवा को लेकर फैलाई जाने वाली भ्रांतियों को दूर करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने को कहा है. इस दौरान विभाग के विशेषज्ञ डॉ आशीष गुसाई ने बताया कि 3 वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली तथा 3 से 19 वर्ष तक के बच्चों को पूरी गोली दी जायेगी. इसके बाद मॉपअप दिवस यानी 17 अक्टूबर को आशा कार्यकत्री और अन्य स्वास्थ्य कार्मिकों द्वारा ऐसे बच्चों को दवा खिलायी जायेगी जो 14 अक्टूबर को दवा पीने से वंचित रह गये हो. जनपद में 166364 बच्चों के सापेक्ष 8068 बच्चे अंडर 19 शामिल हैं। जो कि मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, इंजीनियरिंग कालेज और आईटीआई में अध्ययनरत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.