पौड़ी: हिमाचल की तर्ज पर अब जनपद पौड़ी में भी पैराग्लाइडिंग की जाएगी. पौड़ी निवासी मनीष जोशी ने साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए करीब 27 साल पहले पैराग्लाइडिंग की अपने गांव से शुरुआत की थी, लेकिन विभिन्न समस्याओं के चलते यह सफल नहीं हो पाया. लेकिन अब जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से पैराग्लाइडिंग को बढ़ावा देने के लिए एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जा रहा है.
इस आयोजन की मदद से पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में रुचि रखने वाले लोगों को भी काफी फायदा होगा. मनीष बताते हैं कि वह लंबे समय से क्षेत्र में प्रयास कर रहे थे लेकिन जो फेस्टिवल आगामी नवंबर माह में आयोजन होना है. उससे लोग आकर्षित होंगे, जिसका फायदा स्थानीय लोगों के साथ-साथ जनपद पौड़ी को भी होगा.
पढ़ें- खुशखबरी: सरकार ने उपनल के जरिये खोले रोजगार के द्वार, बढ़ी रजिस्ट्रेशन की संख्या
जिला प्रशासन की मदद से स्थानीय लोगों की 2 टीमों को प्रशिक्षण के लिए हिमाचल भेजा गया है. इनके प्रशिक्षण लेने के बाद यह लोग बाहरी लोगों को यहीं पर पैराग्लाइडिंग करवाएंगे, जिससे बाहर के प्रेरकों को यहां पर पैराग्लाइडिंग करने का अवसर तो मिलेगा ही. साथ ही स्थानीय लोगों को अच्छा रोजगार भी मिल पाएगा. जिस तरह से लोग दूर-दूर से हिमाचल प्रदेश पैराग्लाइडिंग सीखने और इसका आनंद लेने पहुंचते हैं. उसी तरफ जनपद पौड़ी भी साहसिक खेलों के क्षेत्र में प्रसिद्ध हो सकता है.