श्रीनगरः कोरेना वायरस का असर आगामी चारधाम यात्रा पर भी दिखने लगा है. कोरोना के डर से यात्री होटलों की बुकिंग नहीं कर रहे हैं. जिससे होटल कारोबारियों के चेहरे मुरझाए हुए हैं. आमतौर पर मार्च महीने में ही होटलों की एडवांस बुकिंग हो जाती है, लेकिन कोरोना के खौफ से होटलों की बुकिंग में 30 से 40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
बता दें कि चारधाम यात्रा का केंद्र बिंदू माने जाने वाले श्रीनगर में मार्च महीने से ही होटलों की एडवांस में बुकिंग शुरू हो जाती थी, लेकिन इस बार यात्री होटल बुकिंग करने में कतरा रहे हैं. हालांकि, अभी यात्रा शुरू होने में दो महीने का समय बाकी है. इस समय होटलों में काफी कम बुकिंग आई है. जिससे अभी से ही होटल व्यावसायियों के चहरों पर मायूसी छाने लगी है.
ये भी पढ़ेंः राजधानी के इन स्कूलों को नहीं कोरोना का खौफ, आदेश के बाद भी खुले रहे कई स्कूल
श्रीनगर होटल एसोसिएशन के महासचिव विनीत पोस्ती का कहना है कि व्यापार पर कोरोना का असर पड़ा है. इस बार एडवांस बुकिंग ना के बराबर है. साथ ही यात्रियों ने अभीतक चारधाम यात्रा को लेकर उनसे संपर्क नहीं किया है. वहीं, श्रीकोट व्यापार सभा के अध्यक्ष नरेश नौटियाल भी कहना है कि व्यवसाय पर असर तो है, लेकिन यात्रा के लिए अभी काफी समय बचा हुआ है.