श्रीनगरः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जोरों पर चल रही है. ऐसे में ओवररेट से लेकर कालाबाजारी की शिकायतें भी मिलने लगी है. लिहाजा, श्रीनगर में प्रशासन की टीम ने सब्जी, फल और होटलों में निरीक्षण शुरू कर दिया है. आज भी जब प्रशासन की टीम ने जब दुकानों और होटलों में छापेमारी की तो दुकानदारों ने तत्काल गत्ते पर लिखकर रेट लिस्ट टांग दी. जबकि, कई लोग जल्दबाजी में रेट लिस्ट चस्पा नहीं कर पाए. इतना ही नहीं चेकिंग अभियान में होटलों में घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा था. जिस पर टीम ने 16 सिलेंडर जब्त किए हैं.
वहीं, प्रशासन की टीम ने पॉलीथिन रखने, रेट लिस्ट न लगाने पर 30 दुकानदारों का 6200 रुपए का चालान भी किया. साथ ही सभी से नियमों का पालन करने के निर्देश दिए. अमूमन, श्रीनगर में देखा जाता है कि होटल संचालक कमर्शियल सिलेंडरों का उपयोग न करते हुए घरेलू गैस का धड़ल्ले से प्रयोग करते हैं, जो नियम विरुद्ध होता है. श्रीनगर के फूड इंस्पेक्टर बलवंत चौहान ने बताया कि आज चेकिंग अभियान चलाया गया था. कई दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है. आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ेंः आम हो या खास, अब केदारनाथ धाम में नहीं होंगे VIP दर्शन, बाबा के दर पर सभी एक समान
आरटीओ ने काटे 12 चालानः चारधाम यात्रा को सरल, सुगम व व्यवस्थित बनाने के लिए यात्रा मार्गों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. आज भी श्रीनगर-रुद्रप्रयाग चारधाम यात्रा मार्ग पर परिवहन विभाग की टीम ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया. जिसके तहत 12 चालान किए गए. जिसमें बिना फिटनेस के 1, बिना डीएल के 3, बिना टैक्स के 4, भार वाहन में यात्री ढोने पर 2, ओवर लोड यात्री वाहन 1, बिना सीट बेल्ट के 1 का चालान किया गया.