ETV Bharat / state

श्रीनगर में डेंजर होता डेंगू! 100 टेस्ट में से 16 पॉजिटिव, एक्टिव हुआ प्रशासन - एसडीएम श्रीनगर नुपूर वर्मा

श्रीनगर में बीते रोज 100 डेंगू टेस्ट में से 16 की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. जिसके बाद जिला प्रशासन डेंगू को लेकर अलर्ट हो गया है. आज जिलाधिकारी के निर्देश पर एक टीम बेस चिकित्सालय पहुंची. टीम ने बेस चिकित्सालय में डेंगू को लेकर किये गये इंतजामों का जायजा लिया

Etv Bharat
श्रीनगर में डेंगू से हाहाकार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 18, 2023, 6:10 PM IST

Updated : Sep 18, 2023, 8:06 PM IST

श्रीनगर में डेंगू से हाहाकार

श्रीनगर: बेस चिकित्सालय में गढ़वाल भर से आ रहे डेंगू के मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के निर्देशों पर अस्पताल प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन की टीम निगरानी बनाए हुए है. इसी क्रम में पौड़ी डीएम आशीष चौहान ने एसडीएम श्रीनगर के नेतृत्व में जिला स्तरीय टीम बेस चिकित्सालय के डेंगू वॉर्डो के निरीक्षण के लिए भेजी. जिसमें एसडीएम श्रीनगर नुपूर वर्मा और टीम के सदस्यों ने अस्पताल के डेंगू वॉर्ड एवं लैब में पहुंचकर निरीक्षण किया.

निरीक्षण में टीम के सदस्यों ने अस्पताल में मरीजों को मिल रहे इलाज के बारे में जानकारी जुटाई. एसडीएम ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत से भी डेंगू के मामलों को लेकर बात की. साथ ही डेंगू के बचाव में क्या क्या और अच्छा कर सकते हैं, इस पर विस्तृत जानकारी ली.

पढ़ें- उत्तराखंड में डेंगू के कहर से मरीज बेहाल, दून मेडिकल कॉलेज में दो दिन बाद मिल रही रिपोर्ट, कैसे होगा इलाज?

एसडीएम श्रीनगर नुपूर वर्मा ने बताया डीएम गढ़वाल के निर्देश पर जिला सर्विलांस अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी समेत अन्य लोगों ने बेस अस्पताल के डेंगू वॉर्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कल हुए 100 टेस्ट में से 16 में डेंगू की पुष्टि हुई है. प्रशासन डेंगू के सम्बंध में जन जागरूकता अभियान चला रहा है. नगर निगम की टीम फॉगिंग कर रही है. अस्पतालों पर भी प्रशासन की नज़र है.

पढ़ें- कांग्रेस ने लगाये सीएम धामी लापता के पोस्टर, डेंगू के मामलों पर सरकार को घेरा

निरीक्षण करने पहुंची टीम के सदस्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रविन्द्र बिष्ट ने बताया डेंगू के लिए मेल और फीमेल के लिए 30 बेड का वॉर्ड आरक्षित किया गया है. 10 बेड का वॉर्ड बच्चों के लिए बनाया गया है. उन्होंने कहा अस्पताल में डेंगू की जांच की पूरी सुविधा और प्लेटलेट्स की पूरी व्यवस्था है. अभी बेस चिकित्सालय में 29 मरीज डेंगू के भर्ती हैं. जिसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. सभी को सरकार की ओर से नि:शुल्क सुविधा दी जा रही है.

श्रीनगर में डेंगू से हाहाकार

श्रीनगर: बेस चिकित्सालय में गढ़वाल भर से आ रहे डेंगू के मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के निर्देशों पर अस्पताल प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन की टीम निगरानी बनाए हुए है. इसी क्रम में पौड़ी डीएम आशीष चौहान ने एसडीएम श्रीनगर के नेतृत्व में जिला स्तरीय टीम बेस चिकित्सालय के डेंगू वॉर्डो के निरीक्षण के लिए भेजी. जिसमें एसडीएम श्रीनगर नुपूर वर्मा और टीम के सदस्यों ने अस्पताल के डेंगू वॉर्ड एवं लैब में पहुंचकर निरीक्षण किया.

निरीक्षण में टीम के सदस्यों ने अस्पताल में मरीजों को मिल रहे इलाज के बारे में जानकारी जुटाई. एसडीएम ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत से भी डेंगू के मामलों को लेकर बात की. साथ ही डेंगू के बचाव में क्या क्या और अच्छा कर सकते हैं, इस पर विस्तृत जानकारी ली.

पढ़ें- उत्तराखंड में डेंगू के कहर से मरीज बेहाल, दून मेडिकल कॉलेज में दो दिन बाद मिल रही रिपोर्ट, कैसे होगा इलाज?

एसडीएम श्रीनगर नुपूर वर्मा ने बताया डीएम गढ़वाल के निर्देश पर जिला सर्विलांस अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी समेत अन्य लोगों ने बेस अस्पताल के डेंगू वॉर्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कल हुए 100 टेस्ट में से 16 में डेंगू की पुष्टि हुई है. प्रशासन डेंगू के सम्बंध में जन जागरूकता अभियान चला रहा है. नगर निगम की टीम फॉगिंग कर रही है. अस्पतालों पर भी प्रशासन की नज़र है.

पढ़ें- कांग्रेस ने लगाये सीएम धामी लापता के पोस्टर, डेंगू के मामलों पर सरकार को घेरा

निरीक्षण करने पहुंची टीम के सदस्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रविन्द्र बिष्ट ने बताया डेंगू के लिए मेल और फीमेल के लिए 30 बेड का वॉर्ड आरक्षित किया गया है. 10 बेड का वॉर्ड बच्चों के लिए बनाया गया है. उन्होंने कहा अस्पताल में डेंगू की जांच की पूरी सुविधा और प्लेटलेट्स की पूरी व्यवस्था है. अभी बेस चिकित्सालय में 29 मरीज डेंगू के भर्ती हैं. जिसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. सभी को सरकार की ओर से नि:शुल्क सुविधा दी जा रही है.

Last Updated : Sep 18, 2023, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.