श्रीनगर: चारधाम को रेलवे कनेक्टिविटी से जोड़ने को लेकर ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का कार्य तेज गति से किया जा रहा है. इस परियोजना का पहला रेलवे स्टेशन भी बनकर तैयार हो चुका है. जबकि 11 अन्य रेलवे स्टेशन का कार्य पहले से ही प्रस्तावित है. लेकिन बनाए जा रहे इन रेलवे स्टेशनों की खास बात यह है कि सारे रेलवे स्टेशन ग्रीन रेलवे स्टेशन के साथ-साथ यात्रियों को उत्तराखंड के चारधामों सहित यहां के मठ मंदिरों के करीब लाएंगे. इनका निर्माण चारधामों के डिजाइन पर किया जा रहा है.
प्रस्तावित रेलवे स्टेशन बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री सहित प्रदेश के प्रसिद्ध मठ मंदिरों की तर्ज पर बनाए जाएंगे. जिसका उदाहरण ऋषिकेश में बने रेलवे स्टेशन से भी लगाया जा सकता है. पूरी परियोजना में 11 रेलवे स्टेशन प्रस्तावित हैं. जो प्रदेश की संस्कृति के करीब लाएगी. इन स्टेशनों को बनाते समय यहां की ग्रीनरी का भी ख्याल रखा जाएगा. सभी स्टेशन ग्रीन रेलवे स्टेशन की तर्ज पर बनाए जाएंगे. जो पर्यटकों को भी अपनी तरफ आकर्षित करेंगे. ये देश के ऐसे अनोखे रेलवे स्टेशन होंगे जो लोगों को अपने इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण अपनी तरफ आकर्षित करेंगे.
पढ़ें: सोबन सिंह जीना अस्पताल की डॉक्टर ने लगाया कोरोना जांच कैंप
रेलवे विकास निगम के डीजीएम पीपी बडोगा ने बताया कि अभी टनल, रोड ब्रिज, रेलवे ब्रिज पर काम किया जा रहा है. धीरे-धीरे सभी रेलवे स्टेशनों के कार्य भी शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बनाए जाने वाले रेलवे स्टेशन प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों की तर्ज पर डिजाइन किए जाएंगे. जिनमें बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के साथ-साथ प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिर होंगे.