श्रीनगरः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में कैद है. ऐसे में में लोग अपने घरों में बैठकर कुछ न कुछ क्रिएटिव कर रहे हैं. ऐसा ही क्रिएटिवटी श्रीनगर की सात साल की आध्या भट्ट ने दिखाई है, जो सभी को कोरेना से लड़ने की प्रेरणा दे रही है.
दरअसल, श्रीनगर के सेनफोर्ड स्कूल में पढ़ने वाली 7 साल की आध्या भट्ट कविता के जरिए कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है. जो इनदिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. साथ ही लोग इस कविता को खूब पसंद भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः नन्हीं स्नेहा को आई अपनी मां की याद, पीएम राहत कोष में दिए 5100 रुपये
दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली आध्या श्रीनगर के भक्तियाना की रहने वाली है. जिन्होंने ऑनलाइन स्कूल के ऑनलाइन कविता पाठ के लिए ये कविता गाई है. आध्या के पिता जेपी भट्ट गढ़वाल विवि के समाजशास्त्र विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं, जबकि, माता शालिनी भट्ट डाइट पौड़ी में भौतिकी में लेक्चरर हैं.