श्रीनगर: गढ़वाल विवि छात्रों की प्रवेश प्रकिया के मामले में अन्य विश्वविद्यालयों से पीछे चल रहा है. जिसे लेकर विवि में अगले सप्ताह प्रवेश समिति की बैठक होगी. वहीं, इस बैठक में निर्णय लेने के बाद इस साल का शैक्षणिक कैलेंडर घोषित किया जाएगा.
बता दें कि गढ़वाल विश्वविद्यालय में जून माह से स्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाती है और जुलाई माह में पठन-पाठन का कार्य शुरू हो जाता था, लेकिन बीते और इस साल कोरोना माहमारी के चलते शैक्षणिक सत्र पीछे चल रहा है. जिसके कारण इस साल अभी तक विवि में प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. लिहाजा, छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें-मसूरी में पर्यटकों की भीड़ को लेकर सख्त प्रशासन, बिना कोविड निगेटिव रिपोर्ट के No Entry
वहीं, इस मामले में विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पीएस राणा ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया के लिए प्रवेश समिति गठित की गई है. ऐसे में संभवत: अगले सप्ताह समिति की बैठक होनी है. जिसमें प्रवेश प्रकिया शुरू कराने के सम्बंध में निर्णय लिया जाएगा.