श्रीनगर: मेडिकल कॉलेज श्रीनगर इस समय कोविड अस्पताल के रूप में कार्य कर रहा है. कोविड के मामलों में हो रही वृद्धि के चलते अस्पताल अब अपनी ऑक्सीजन की छमता बढ़ाने की कोशिशों में जुट गया है. अस्पताल के पास पहले से 1250 लीटर की क्षमता के दो ऑक्सीजन प्लांट मौजूद हैं, जो 24 घंटे चलते हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में 1000 लीटर का अतिरिक्त ऑक्सीजन प्लांट लगाने की योजना बना रहा है.
आज के दिन में मेडिकल कॉलेज के पास 144 आक्सीजन बेड हैं. इनमें 73 बेड पर पेशेंट स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, जबकि 71 बेड रिक्त हैं. साथ-साथ 38 आईसीयू बेड हैं, जिसमें से 34 पर पेशेंट भर्ती हैं. वहीं, 180 ऑक्सीजन सिलेंडर रिजर्व में रखे गए हैं. अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए 113 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी मंगाए जा रहे हैं, जो 15 दिन के भीतर अस्पताल को मिल जायेंगे.
पढ़ें-गुरुवार को कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 6251 नए मरीज, 85 हारे जिंदगी की जंग
अस्पताल प्रशासन अपनी क्षमताओं को बढ़ाते हुए 200 बेड की व्यवस्था करने जा रहा है. मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया विभाग के प्रोफेसर और कोविड आईसीयू के नोडल अधिकारी डॉ. अजय विक्रम सिंह ने बताया कि अस्पताल में अब 200 गंभीर मरीजों के उपचार के लिए व्यवस्था होगी. उन्होंने बताया कि अगर 1000 लीटर का तीसरा प्लांट भी लग जाता है तो कोविड अस्पताल की ताकत और भी बढ़ जाएगी.