पौड़ी: जनपद में लोक निर्माण विभाग की लापरवाही कहीं लोगों पर भारी न पड़ जाए. स्थानीय लोग मार्ग को ठीक करवाने के लिए कई बार विभाग से गुहार लगाने के बाद भी लैंडस्लाइड एरिया का ट्रीटमेंट नहीं हो पाया है. जिससे लोगों की जान पर बन आई है. इसके साथ-साथ ये मार्ग किंकालेश्वर मंदिर के लिए भी जाता है. जिससे मंदिर को जाने वाले यात्री भी इस मार्ग पर जाने से बच रहे हैं.
दरअसल, पौड़ी में कंडोलिया से किंकालेश्वर मोहल्ले जाने वाली सड़क पर बना लैंडस्लाइड जोन अब सक्रिया होकर बड़े खतरे के संकेत दे रहा है. दो साल पहले यहां सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया गया था. जिसके बाद रखी गई सुरक्षा दीवार कुछ समय पूर्व ही ढह गई. जिसके बाद से इस लैंडस्लाइड जोन से पत्थर और मिट्टी लगातार दरक रही है, जो राहगीरों के लिए तो खतरा बन रही है. साथ ही लैंडस्लाइड जोन सड़क के नीचे बसे मोहल्ले के लिए भी खतरा बढ़ा रहा है. इस लैंडस्लाइड जोन से गिर रहे पत्थरों से सड़क के किनारे लगे पैराफिट भी ध्वस्त हो चुके हैं. जिससे यहां लगातार खतरा बना हुआ है.
बैंजवाड़ी वन पंचायत की भूमि से हो रहे लैंडस्लाइड पर इस वन पंचायत के सरपंच मुकेश ने बताया लैंडस्लाइड जोन का ट्रीटमेंट जल्द न किया गया तो कभी भी यहां पर बड़ा हादसा हो सकता है. इस बारे में कई बार विभाग को अवगत कराने के बाद भी इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई. अगर जल्द सड़क का ट्रीटमेंट नही किया गया तो जनता सड़क पर उतरकर आंदोलन के लिए मजबूर होगी.
पढ़ें- Dhari Devi Temple: प्रसिद्ध धारी देवी मंदिर में घंटियों को लेकर विवाद, जानिए पूरा मामला
मामले पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग डीसी नोटियाल ने बताया की दैवीय आपदा मद से सुरक्षा दीवार रखी जानी है. बजट की स्वीकृत विभाग को नहीं मिली है. जिसके कारण इस लैंडस्लाइड जोन का ट्रीटमेंट अब तक नहीं हो पाया है. वित्तीय स्वीकृति मिलते ही सुरक्षा दीवार रखकर इसका ट्रीटमेंट किया जाएगा. उन्होंने भी माना कि उक्त जगह पर लोगों के लिए खतरा जरूर है.