ETV Bharat / state

अब स्कूलों से दूर रहने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, भाषा सचिव ने दिए डीएम को निर्देश

Pauri Education Department उत्तराखंड भाषा विभाग के सचिव विनोद प्रसाद रतूड़ी ने स्कूलों से दूर रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षक स्कूलों से दूर रहकर वाहनों से आना-जाना करते हैं, जिसका असर पढ़ाई पर पड़ता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 29, 2023, 1:10 PM IST

पौड़ी: अब स्कूल से दूर रहकर घर से आने-जाने वाले शिक्षकों पर गाज गिर सकती है. उत्तराखंड भाषा विभाग के सचिव विनोद प्रसाद रतूड़ी ने डीएम को ऐसे शिक्षकों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. कहा कि शिक्षक आए दिन स्कूलों से दूर रहकर अपने घरों से ही आना-जाना करते हैं. जिससे पठन-पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.

उत्तराखंड भाषा विभाग के सचिव विनोद प्रसाद रतूड़ी ने पौड़ी के विकास भवन सभागार में शिक्षा समेत विभिन्न विभागों के साथ विकास कार्यों के साथ-साथ प्रमुख योजनाओं, निर्माण कार्यों की प्रगति, सुझाव और फीडबैक के क्रियान्वयन करने को लेकर बैठक ली. उन्होंने कहा कि अक्सर इस बात की शिकायत मिलती है कि विद्यालयों से दूर रहने वाले शिक्षक अपने घरों से ही आना-जाना करते हैं. इसके लिए शिक्षकों द्वारा वाहन किराए पर लगाए गए हैं.

पढ़ें-शराब के नशे में झूमते हुए स्कूल पहुंचे मास्टर साहब, होश में लाने के लिए विभाग ने किया सस्पेंड

इससे प्रकार की प्रवृत्ति से छात्र छात्राओं का पठन-पाठन प्रभावित होता है. उन्होंने डीएम से इस संबंध में जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने शिक्षकों से शिक्षा की बेहतर गुणवत्ता पर जोर देने की बात कही. सचिव विनोद प्रसाद रतूड़ी ने कहा कि अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत बनाये जा रहे जल निकायों व तालाबों को पानी के स्रोत वाले स्थानों पर ही बनाया जाए. कहा कि इस कार्य के लिए जिले के कृषि और उद्यान विभाग को भरसार उद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय से मदद लेनी चाहिए.

जिससे वैज्ञानिक तरीके से इस कार्य को स्थापित किया जा सके. साथ ही अमृत सरोवर के समीप स्थानीय परिस्थिति तंत्र को विकसित किया जा सके. सचिव विनोद प्रसाद रतूड़ी ने पौड़ी व आसपास के क्षेत्र को पर्यटन की गतिविधियों के लिए बेहतर बताया.

पौड़ी: अब स्कूल से दूर रहकर घर से आने-जाने वाले शिक्षकों पर गाज गिर सकती है. उत्तराखंड भाषा विभाग के सचिव विनोद प्रसाद रतूड़ी ने डीएम को ऐसे शिक्षकों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. कहा कि शिक्षक आए दिन स्कूलों से दूर रहकर अपने घरों से ही आना-जाना करते हैं. जिससे पठन-पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.

उत्तराखंड भाषा विभाग के सचिव विनोद प्रसाद रतूड़ी ने पौड़ी के विकास भवन सभागार में शिक्षा समेत विभिन्न विभागों के साथ विकास कार्यों के साथ-साथ प्रमुख योजनाओं, निर्माण कार्यों की प्रगति, सुझाव और फीडबैक के क्रियान्वयन करने को लेकर बैठक ली. उन्होंने कहा कि अक्सर इस बात की शिकायत मिलती है कि विद्यालयों से दूर रहने वाले शिक्षक अपने घरों से ही आना-जाना करते हैं. इसके लिए शिक्षकों द्वारा वाहन किराए पर लगाए गए हैं.

पढ़ें-शराब के नशे में झूमते हुए स्कूल पहुंचे मास्टर साहब, होश में लाने के लिए विभाग ने किया सस्पेंड

इससे प्रकार की प्रवृत्ति से छात्र छात्राओं का पठन-पाठन प्रभावित होता है. उन्होंने डीएम से इस संबंध में जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने शिक्षकों से शिक्षा की बेहतर गुणवत्ता पर जोर देने की बात कही. सचिव विनोद प्रसाद रतूड़ी ने कहा कि अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत बनाये जा रहे जल निकायों व तालाबों को पानी के स्रोत वाले स्थानों पर ही बनाया जाए. कहा कि इस कार्य के लिए जिले के कृषि और उद्यान विभाग को भरसार उद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय से मदद लेनी चाहिए.

जिससे वैज्ञानिक तरीके से इस कार्य को स्थापित किया जा सके. साथ ही अमृत सरोवर के समीप स्थानीय परिस्थिति तंत्र को विकसित किया जा सके. सचिव विनोद प्रसाद रतूड़ी ने पौड़ी व आसपास के क्षेत्र को पर्यटन की गतिविधियों के लिए बेहतर बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.