ETV Bharat / state

कोटद्वार: कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करने वाले 300 लोगों पर कार्रवाई

पौड़ी के कोटद्वार में कोतवाली पुलिस ने कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर 300 लोगों पर कार्रवाई की है. पुलिस लोगों को लगातार जागरूक करते हुए नियमों का पालन करने की अपील भी कर रही है.

author img

By

Published : Jul 14, 2020, 10:42 AM IST

Updated : Jul 14, 2020, 12:21 PM IST

etv bharat
पुलिस ने की 300 से अधिक लोगों पर कार्रवाई

कोटद्वार : अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय के सख्त निर्देश पर कोविड-19 के नियमों का पालन कराने के लिए कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों सहित सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पहने घूम रहे तीन सौ लोगों के खिलाफ एमबी एक्ट के तहत कार्रवाई की. वहीं, पुलिस ने लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक भी किया.

जानकारी देते कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी

कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार लोगों से कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं. इसके तहत अब तक कोविड-19 के नियमों का पालन न करने वाले 300 से अधिक लोगों के खिलाफ एमबी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें: CBSE 12वीं रिजल्ट: श्रीनगर में लड़कों को दबदबा, रोहित पुंडीर ने हासिल किए 97.4 प्रतिशत अंक

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के बचाव के लिए लगातार क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लोगों को बताया जा रहा है कि घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें. साथ ही भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें.

कोटद्वार : अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय के सख्त निर्देश पर कोविड-19 के नियमों का पालन कराने के लिए कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों सहित सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पहने घूम रहे तीन सौ लोगों के खिलाफ एमबी एक्ट के तहत कार्रवाई की. वहीं, पुलिस ने लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक भी किया.

जानकारी देते कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी

कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार लोगों से कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं. इसके तहत अब तक कोविड-19 के नियमों का पालन न करने वाले 300 से अधिक लोगों के खिलाफ एमबी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें: CBSE 12वीं रिजल्ट: श्रीनगर में लड़कों को दबदबा, रोहित पुंडीर ने हासिल किए 97.4 प्रतिशत अंक

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के बचाव के लिए लगातार क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लोगों को बताया जा रहा है कि घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें. साथ ही भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें.

Last Updated : Jul 14, 2020, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.