कोटद्वार : अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय के सख्त निर्देश पर कोविड-19 के नियमों का पालन कराने के लिए कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों सहित सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पहने घूम रहे तीन सौ लोगों के खिलाफ एमबी एक्ट के तहत कार्रवाई की. वहीं, पुलिस ने लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक भी किया.
कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार लोगों से कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं. इसके तहत अब तक कोविड-19 के नियमों का पालन न करने वाले 300 से अधिक लोगों के खिलाफ एमबी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: CBSE 12वीं रिजल्ट: श्रीनगर में लड़कों को दबदबा, रोहित पुंडीर ने हासिल किए 97.4 प्रतिशत अंक
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के बचाव के लिए लगातार क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लोगों को बताया जा रहा है कि घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें. साथ ही भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें.